‘रिंणी’ तारानगर की प्राचीनता
तारानगर-
१६ मार्च १९४१ ई. को यहाँ के जनहितैषी शासक तारासिंह जी के नाम पर चुरु जिले का कस्बा ‘तारानगर’ बना था, इससे पहले इस परिक्षेत्र का नाम ‘रिंणी’ था। ‘‘रिंणी’’ का नाम आते ही उत्सुकता रहती है कि ‘रिंणी’ नाम कब व क्यों पड़ा था यथा अलवर में रीणी भी है। ‘रिणी’ जियोलोजीकल शब्द है, जिसका अर्थ है कि जल शुष्क होने से बने रेतीले मैदान को ‘रिन’ ‘रिंणी’ ‘रैनी’ ‘रैणी’ (बोली के कारण) कहेंगे,
जनवरी-२०२०
महाराजा डूँगरसिंह बीकानेर
बीकानेर राज्य की तत्कालीन डूँगरगढ़ तहसील के संबंध में भी राय बहादुर हुक्म सिंह सोढ़ी ने कतिपय मूल्यवान तथ्यात्मक जानकारियां अपनी कृति में समाहित की है। सोढ़ी लिखते हैं कि डूँगरगढ़ तहसील में कुल ७९ गांव हैं जिनमें से तीन गांव खालसा श्रेणी के हैं जबकि शेष सभी गांव पट्टेदारों के जागीरी गांव है। उन्होंने लिखा है कि डूँगरगढ़ तहसील की कुल जनसंख्या ४४००७ है, जिसमें २२०६३ पुरुष तथा २१४०४ महिलाएं है
श्रीडूँगरगढ़
श्रीडूँगरगढ़-
श्रीडूँगरगढ़ राजस्थान के बीकानेर जिले का एक प्रगतिशील क़स्बा है, प्रकृति द्वारा निर्मित चारों तरफ रेतीले टिल्लों से घिरा अपने आप में एक दर्शनीय स्थल है, इसकी बसावट एक प्याले के आकार की है तथा शहर के एक किनारे से दूसरे किनारे के सीधे रास्तों के कारण आर-पार देखा जा सकता है
मई-२०१९
साण्डेराव का इतिहास हजारों साल पुराना है
तनचंद जी पुनमिया अपनी लगन व मेहनत के बल पर अपने पिता द्वारा स्थापित आभूषणों के कारोबार का विस्तार किया। ‘कुंदन ज्वेलर्स’ मुंबई में जाना माना नाम है, जिसकी कई शाखाएं है। मुंबई प्रवासी होते हुए भी अपनी जन्मभूमि सांडेराव के विकास में हमेशा सहयोग प्रदान किया है, रतन चंद जी पुनमिया से साक्षात्कार लिया समस्त राजस्थानी समाज की विश्वस्तरीय पत्रिका ‘मेरा राजस्थान’ के प्रतिनिधि द्वय ने उनके अंधेरी स्थित निवास स्थल पर…
सांडेराव में निम्बेश्वर महादेव
श्री निम्बेश्वर मन्दिर-
सांडेराव क्षेत्र में पाँच किलोमीटर की दूरी पर सांडेरावफालना की मुख्य सड़क पर श्री निम्बेश्वर महादेवजी का सुविख्यात तीर्थधाम है, जनश्रुति के अनुसार यह तीर्थ पाण्डवों ने बनवाया था, इसका प्राचीन नाम हीरलिया बैजनाथ था।
अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
सांडेराव: दिनांक ५-२-२०१९ को महोत्सव शुभारंभ के साथ दिनांक १०-२-२०१९ को प्रभुजी की बांदोली, दिनांक ११-२-२०१९ को मंगल प्रतिष्ठा एवं भगवती दीक्षा के साथ गांव साझी, मेहंदी वितरण, विविध पूजन, द्वारोघाटन इत्यादी अनुष्ठान व कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हुए,
राजा गंधर्व सेन का सांडेराव (फालना)
गौरवशाली भारत देश के राजस्थान प्रान्त में फालना स्टेशन से १२ किलोमीटर दूर जोधपुर संविभाग के पाली जिले में साण्डेराव नामक नगर। अजमेर जाने वाली सड़क के दाहिनी ओर श्री महादेव पहाड़ के नीचे पहाड़ के नीचे यह सुन्दर प्राचीन नगर बसा हुआ है,
गौरवशाली भारत देश के राजस्थान प्रान्त में फालना स्टेशन से १२ किलोमीटर दूर जोधपुर संविभाग के पाली जिले में साण्डेराव नामक नगर। अजमेर जाने वाली सड़क के दाहिनी ओर श्री महादेव पहाड़ के नीचे पहाड़ के नीचे यह सुन्दर प्राचीन नगर बसा हुआ है,
अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई द्वारा ‘होली का हुड़दंग’ समारोह सम्पन
मुंबई: अग्रबंधू सेवा समिति, मुम्बई की महिला समिति द्वारा महिला सदस्यों का ‘होली का हुड़दंग’ महिलाध्यक्षा श्रीमती शोभा बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार, ३० मार्च २०१९ को दोपहर ३ बजे से शाम ७ बजे तक अजंता पार्टी हॉल, गोरेगाँव पश्चिम में आयोजित हुआ।
अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला में उपकरण प्रदान
अग्रबंधू सेवा समिति
अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई के संस्थाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) के सानिध्य एवं महिलाध्यक्षा श्रीमती शोभा बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आदिवासी गांव के स्कूल ‘प्रभा हीरा गांधी हायस्कूल वड़ोली’, तालुका – जव्हार, जिला – पालघर में विज्ञान प्रयोगशाला में उपयोग हेतु स्कूल के लिए उपकरण प्रदान किये गये।
यह कार्यक्रम मानदमंत्री उदेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल के मार्गदर्शन तथा मंत्री मधु राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा की गई व्यवस्था में सम्पन्न हुआ,
पंचतीर्थ अम्बिका मंदिर की २३वीं वर्षगांठ धुमधाम से साण्डेराव में सम्पन्न
साण्डेराव:
स्थानीय नगर के श्री पंचतीर्थ अम्बिका मंदिर की २३ वीं वर्षगांठ जुना अखाडे के नागा सन्यासी संत श्री मनसुख हिरापुरी महाराज की पावन निश्रा में हर्षोल्लास व भक्ति भावना के साथ मनाई गई, इस महोत्सव के तहत दिन भर धार्मिक कार्यक्रमों की धुम रही।
अप्रैल-२०१९
ॐ नमः शिवाय ‘राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन’ की प्रेरणादायी पहल!
भारत के सभी राज्यों में राजस्थान का अपना विशिष्ट महत्व है जैसा कि हम सब जानते हैं कि सौराष्ट्र, महाराष्ट्र, राजस्थान – आदि नामों के द्वारा इन राज्यों की खूबियों को सहजता से समझा जा सकता है वीरों, शूरों, धीरों, सन्तों, भक्तों, कलाकारों, विद्वानों तथा कवियों की यह धरती सदा आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायिनी रही है,
ऊँट मिठाई इस्तरी, सोनो गहणो साह! पाँच चीज पिरथी सिरे, वाह बीकाणा वाह!
हे बीकानेर तेरी धरती पर यहां के ऊंट (जो रेगिस्तान का जहाज तो है ही, यहां के ऊंटों की नस्ल भी श्रेष्ठ है, यहां की मिठाई का लाजबाब स्वाद, सुन्दर श्रृंगार की हुई स्त्रियां, यहां के सोने के आभूषण, यहां के साहूकार – ये पांच चीजें प्रसिद्ध हैं, इसलिये तेरी चारों ओर वाह-वाही हो रही है,
श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में खाटूधाम सा नजारा
कोलकाता : पूर्वी भारत,पश्चिम बंगाल में शस्य श्यामला बंग भूमि के पवित्र तीर्थस्थान दक्षिणेश्वर के निकट खाटूवाले श्याम प्रभु के पावन धाम श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में तीन दिवसीय विराट सतरंगी फाल्गुन मेला बड़े ही हर्सोल्लाष के साथ संपन्न हुआ,
मार्च-२०१९
महेश बैंक टेक्नोलीजी बैंक के रूप में पुरस्कृत
महेश बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवम मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेशचंद असावा, भारतीय बैंक संघ-मुंबई द्वारा घोषित वर्ष की टेक्नोलीजी बैंक पुरस्कार भारतीय बैंक संघ के चेयरमेन एवम पंजाब नेशनल बैंक के सीएमडी
आमेठ युवाओं की बागडोर संजय चौधरी को मिली
आमेट मित्र मंडल मुंबई की कार्यकारिणी की सभा तेरापंथ भवन कुर्ला में रखी गई। मीटिंग में सर्वप्रथम पुलवामा के आतंकी हमलों में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात मीटिंग में अध्यक्ष नवरतन दुग्गड एवं मंत्री राजेश चौधरी ने मंडल के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी, जिसमें पुलवामा में शहीद हुए शहीदों के लिए अर्थ सहयोग इकट्ठा कर उन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।