अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला में उपकरण प्रदान
अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई के संस्थाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) के सानिध्य एवं महिलाध्यक्षा श्रीमती शोभा बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आदिवासी गांव के स्कूल ‘प्रभा हीरा गांधी हायस्कूल वड़ोली’, तालुका – जव्हार, जिला – पालघर में विज्ञान प्रयोगशाला में उपयोग हेतु स्कूल के लिए उपकरण प्रदान किये गये।यह कार्यक्रम मानदमंत्री उदेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल के मार्गदर्शन तथा मंत्री मधु राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा की गई व्यवस्था में सम्पन्न हुआ, जिसमें उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, संयुक्तमंत्री प्रीति गुप्ता, निशा जैन और अन्य सदस्याओं ने भी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल एवं संयुक्तमंत्री अनिल आर. अग्रवाल ने...