राजस्थान के कण-कण की झलक दिखाता नागपुर का राजस्थानी महोत्सव
नागपुर नागपुर: राजस्थानी महोत्सव अपने आप में अनोखा महोत्सव रहा, महोत्सव इस वर्ष नागपुर में २१ से २६ दिसंबर को आयोजित किया गया, जिसका प्रारंभ वर्ष १९९९ में हुआ था, अब ३-४ वर्ष में एक बार आयोजित किए जाते है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी पैतृक भूमि राजस्थान के संस्कृति खान-पान, रहन-सहन आदि को अपनी कर्मभूमि नागपुर में बसे राजस्थानियों के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें जोड़ना व युवा पीढ़ि को इससे अवगत कराना, साथ ही महाराष्ट्र के लोगों को भी राजस्थानी सस्कृति की झलक दिखाना, ६ दिनों में ३ घंटों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इस वर्ष राजस्थान...