विशेष सूचना जांगिड़ समाज के लिए
दिनांक ३ मार्च, २०१९ को अ.भा.जां.ब्रा. महासभा, दिल्ली-राजस्थान की त्रैमासिक मीटिंग प्रात: १० बजे कल्याण मंडप, विजय दुर्गा संस्थान, गांव-केरी, पोण्डा, गोवा-४०३४०१ में महासभा प्रधान श्री रविशंकर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। सम्पर्क: सुनील कुमार जांगिड ९३२६१०२८०१ (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोवा), सांवरमल जांगिड-९४२३८८५७३७, जोराराम जोपिंग-९८२२१०४२७४ (प्रदेश अध्यक्ष गोवा) ओमप्रकाश जांगिड-९८२२१६७८९९, भंवरलाल सुतार-९८२२१६८७५८, जोगाराम जांगिड-७८७५०००७३२ – चन्द्रपाल भारद्वाज, महामंत्री महासभा श्री विश्वकर्मा जांगिड ब्राह्मण सामूहिक विवाह आयोजन समिति कोटपूतली द्वारा द्वितीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह १४ अप्रैल को श्री विश्वकर्मा जांगिड ब्राह्मण सामूहिक विवाह आयोजन समिति कोटपूतली, जयपुर द्वारा द्वितीय नि:शुल्क विवाह का आयोजन १४ अप्रैल, २०१९ को लालचन्द...