महाकुंभ
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा द्वारा जनवरी २०१९ के पहले सभा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महावुंâभ एवं ग्लोबल एक्सपो के लिए २२ सितंबर को जोधपुर के श्रीराम इंटरनेशनल होटल में आयोजित एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में अ.भा.मा. महासभा के महामंत्री श्री संदीप काबरा ने बताया कि ४ से ७ जनवरी २०१९ तक आयोजित ग्लोबल माहेश्वरी एक्सपो अपने आप में अनूठा और अविस्मरणीय होगा, आगे आपने कहां यह एक्सपो समाज के युवाओं की दिशा बदलने वाला सिद्ध होगा एवं युवाओं से आव्हान किया, जो युवा जीवन में कुछ कर गुजरने भी भावना रखते हैं, उन्हें इस माहेश्वरी एक्सपो को जरूर देखना और समझना...