सामाजिक कार्यकर्ता का समर्पण भाव ही समाज को संगठित करता है

सामाजिक कार्यकर्ता का समर्पण भाव ही समाज को संगठित करता है

माहेश्वरी औद्योगिक शिक्षण केन्द्र (अन्तर्गत माहेश्वरी सभा) के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय सपर्कगोष्ठी में माहेश्वरी संगीतालय के उप सभापति श्री गिरिराज लोहिया ने दो उद्गार व्यक्त किये। समाज को संगठित रखना एवं विचारों का आदान-प्रदान करने के लिये इस प्रकार की गोष्ठियों समाज की आवश्यकता है। केन्द्र के सभापति श्री देव किशन जी मोहता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिये हमारे पूर्वजों ने सौ साल पहले माहेश्वरी सभा की नीव डाली और आवश्यकता अनुसार विभिन्न चौदह

शाखाओं की स्थापना की, जिससे हम एक छत के नीचे हमारे समाज का विकास कर सवेंâ। आज की आवश्यकता सभी संस्थाओं को एक माला में पिरोने की है और यह कार्य ‘‘संपर्वâ गोष्ठी’’ के माध्यम से किया जा रहा है। माहेश्वरी व्यायामालय के मंत्री श्री अशोक डागा, माहेश्वरी संगीतालय के मंत्री श्री महेश दम्मानी एवं माहेश्वरी क्लब के मंत्री श्री नरेन्द्र करनानी ने अपने अपने विचार रखें और एक दूसरे का सहयोग करते हुए समाज की उन्नति की बात दोहराई। केन्द्र का मुख पत्र ‘‘सदाम’’ e -पत्रिका का लोकार्पण किया गया और केन्द्र के सदस्य प्रतिनिधि श्री पंचानन भट्टड़ ने e -पत्रिका के नारे में विस्तार से बताया और सभी को Photo-contact में भाग लेने का आहवान किया। केन्द्र की कार्यकारिणी सदस्या सुश्री पदमा बागड़ी ने पालर पोइट प्रसेन्टेशन द्वारा केन्द्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और सभी को equity analysis and Investor Classes का लाभ लेने का आग्रह किया। केन्द्र के सदस्य प्रतिनिधि श्री ब्रज मोहन निमाणी ने आगामी एास्ग्हar की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के मंत्री श्री अरूण कुमार सोनी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन केन्द्र के पदेन मंत्री श्री नारायण दास डागा ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राकेश मोहता, श्री अशोक कुमार चाण्डक एवं श्री गोकुल दास मुंधडा का पूर्ण सहयोग रहा।

अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई की महिला समिति द्वारा दिपावली के शुभ अवसर पर लगभग १०० अनाथ बच्चों को भोजन कराया तथा पटाखें वितरित किये

अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई की महिला समिति ने सेवा प्रकल्पों के अन्तर्गत संस्थाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ ) के सानिध्य अध्यक्षा श्रीमती शोभा बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता, महिला मंत्री श्रीमती मधु राजेन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में शुक्रवार, दिनांक ०१ नवम्बर २०१८ को सायं ५ बजे से अजंता पार्टी हॉल, गोरेगाँव (पश्चिम) मुम्बई में अनाथ बच्चों के साथ दीपावली त्योहार के उपल्क्ष्य में खुशियों भरा प्यार बाँटा। इस अवसर पर लगभग १०० बच्चों ने उपस्थित रहकर सामुहिक भोजन किया तथा उनकों साधारण पटाखें वितरित किये गयें। महिला समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती ज्योति उदेश अग्रवाल, कोषाध्यक्षा श्रीमती बबिता शरद गोयल ने बतलाया कि इस आयोजन की व्यवस्था 

 

संस्था के उपाध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल ने की तथा इसमें महिला समिति की संयुक्तमंत्री अनिता अनिल अग्रवाल, प्रीती गणेश गुप्ता तथा सदस्याओं में शशि सुनिल अग्रवाल, नूतन मनोज अग्रवाल, नीता रमेश जैन, निशा जैन, शालिनी आलोक अग्रवाल, प्रीती सुधीर अग्रवाल, प्रीती मुकेश गोयल, पार्वती वसंत केडिया, नीता नीरज गोयल, सविता महेन्द्र अग्रवाल, सीमा सुशील गुप्ता आदि ने सक्रिय सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया। उपस्थित सभी बच्चों ने इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया तथा एक दुसरे को गले लगकर खुशियों का इजहार किया। अंत में संयुक्तमंत्री अनिता अनिल अग्रवाल ने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया। तथा दीपावली पर्व की शुभ कामनाये दी ।