अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई द्वारा
by admin · Published · Updated
अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई द्वारा ५१४३ वाँ महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव भव्य व विशाल शोभा यात्रा, महाराज अग्रसेन जी, कुलदेवी मातामहालक्ष्मी जी के साथ विभिन्न झाँकियाँ का समावेश था, घोड़ों पर अग्रवाल परिवार के १८ राजकुमार, बैंड-बाजा आदि सुसज्जित मलाड कॉ.आ.हा. सोसायटी प्रांगण, पोद्दार पार्क, मलाड पूर्व से निकाली गई, इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) मानदमंत्री उदेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल, महोत्सव के संयोजक व ट्रस्टी अमरीशचंद अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, किशनचंद गुप्ता, शोभायात्रा संयोजकों में जगदीश गुप्ता (ट्रस्टी), अनिल पी. अग्रवाल (उपाध्यक्ष), रामप्रकाश मित्तल (संयुक्तमंत्री), सदस्य गणेश गुप्ता, राजेन्द्र आर. अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी व संयुक्तमंत्री अनिल आर. अग्रवाल ने ‘मेरा राजस्थान’ को जानकारी दी कि भव्य शोभायात्रा का उद्धाटन संस्थाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने नारियल फोड़कर तथा समारोह की अध्यक्षता डॉ. आलोक अग्रवाल, दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि महेशचंद बंशीधर अग्रवाल एवं देवेन्द्र गुप्ता ने किया। आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी, महाराष्ट्र सरकार की राज्यमंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर, भाजपा के विधायक व महासचिव अतुल भातखलकर, उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर, नगरसेवक दीपक ठाकुर, भाजपा के पूर्व नगरसेवक विनोद शेलार, ज्योतिषाचार्य अफाक खान, उद्योगपति राम बाबूलाल जाजोदिया, सिद्धार्थ शर्मा (अध्यक्ष, युवा मोर्चा, उत्तर मुम्बई), विशिष्ठ अतिथि एड.
अशोक सरावगी, सुधीर अग्रवाल (अग्रवाल बंधू), डॉ. श्याम अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (गोरेगाँव), डालचंद गुप्ता, वीरेन्द्र याज्ञनिक, बाबूलाल अग्रवाल (मलाड), बिहारीलाल गुप्ता आदि उपस्थित थे। द्वितीय सत्र में महिलाध्यक्ष श्रीमती शोभा बृजमोहन अग्रवाल व उनकी टीम के सानिध्य में रायपुर निवासी योगेश अग्रवाल एवं निर्देशक प्रदीप गुप्ता द्वारा तैयार किया गया। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के सम्पूर्ण जीवन पर आधारित भव्य मंचन सकल नारायण शर्मा सभागृह, मलाड पूर्व में आयोजित किया गया। मंचन इतना भव्य व आकर्षक था कि सभागार में उपस्थित सभी अग्रवाल परिवारों ने कई बार तालियों की गड़गड़ाहट से भूरि-भूरि प्रशंसा की, इसमें ३० कलाकारों का समावेश था तथा एल.ई.डी. लाइट्स के माध्यम से इसमें काफी रोचकता का समावेश किया गया था, इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) ने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी ओर से पुरस्कृत किया, मंचन के समापन पर महाराजा अग्रसेन जी तथा कुलमाता महालक्ष्मी जी की सभी उपस्थित परिवारों ने आरती कर आशीर्वाद ग्रहण किया, ट्रस्टी अमरीशचंद अग्रवाल की ओर से लक्की ड्रॉ पुरस्कारों की घोषणा की गई। आयोजन में पधारे हुए सभी अतिथियों एवं आमंत्रित सदस्यों के पदाधिकारियों का स्वागत शॉल व पुष्पगुच्छ से अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई के ट्रस्टी सर्वश्री भगवती आर. अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, सदस्य गणेश गुप्ता, नरेन्द्र चेतराम गुप्ता, राजेन्द्र आर. अग्रवाल, चमन अग्रवाल, गोविंद एन. अग्रवाल, विनोद एस. अग्रवाल आदि ने किया। जयंती महोत्सव में पत्र-पत्रिकाओं व मीडिया से धीरज पुरोहित (खोज खबर) तथा टी.वी. केबल चैनल हेथवे (HATHWAY) पर महोत्सव का प्रसारण हेतु गणेश अग्रवाल के सहयोग से पुरे दिन के कार्यक्रम की सुटिंग हेतु सम्मानित किया गया, संस्था के ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल ने सम्पूर्ण आयोजन का सफल संचालन व आभार व्यक्त किया तथा सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।