पीपाड़ शहर
जोधपुर जिले में एक शहर और नगर पालिका है ‘पीपाड़’ जो जोजरी नदी के किनारे बसा हुआ है, इसका नाम संत पीपा जी महाराज के जन्मस्थली होने से इसका नाम ‘पीपाड़’ पड़ा, कुछ लोग यह भी कहते हैं कि इसे पालीवाल ब्राह्मण, जो कि पीपा नाम से मशहूर थे उनके नाम से भी जाना जाता है। जनसंख्या इस शहर की आबादी लगभग ५०००० है, जिसमें ५२³ पुरुष ४८³ महिलाएं हैं, साक्षरता का दर लगभग ५२³ है। शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में ‘पीपाड़’ का नाम सर्वोच्च श्रेणी में आता है, यहां से हर वर्ष चार्टड अकाउंटेंट बनते हैं, जो यहां की जनसंख्या...