उद्धारक है गणेश संकष्ट चतुर्थी
by admin · Published · Updated
ऋषियों ने स्कन्द (स्वामी कार्तिकेय) से पूछा- ‘हे देव! दरिद्रता और दु:खों से आतुर, दुश्मनों से दु:खी, धनहीन, पुत्रहीन, बेघर, विद्या से रहित दु:खी व्यक्ति अपने सुख के लिए, उपद्रवों से बचने के लिए,अपने कल्याण के लिए कौन से व्रत का अनुष्ठान करें जो उनके लिए सिद्धिदायक हो, कृपा करके हमें यह बताइये!’यह सुनकर स्वामिकार्तिकेय बोले, ‘हे मुनियों! संकट हरने वाला, सम्पत्ति और सुख देने वाला, एक उत्तम व्रत मैं आपको बताता हूँ जिसके करने से मनुष्य संकटों से पार होकर सुखी बनता है