बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
by admin · Published · Updated

नई दिल्ली: २४ जनवरी २०१९ राजस्थान को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन केलिए राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया गया हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गुरूवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित अवार्ड समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गाँधी ने राजस्थान को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लक्ष्यों को हाँसिल करने, योजना की बेहतर ढंग से समीक्षा करने, मार्गदर्शन प्रदान करने और सर्वांगीण सहयोग प्रदान करने के लिए रेखांकित श्रेणी में यह अवार्ड दिया। राजस्थान की ओर से यह अवॉर्ड समेकित बाल विकास की निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने ग्रहण किया।
समारोह में बेटी ‘बचाओ-बेटी पढाओ’ अभियान (बीबीबीपी) में शानदार प्रदर्शन करने पर हनुमानगढ़ और झुंझुनू जिले को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया, इस अभियान में देश भर के २५ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला कलक्टर्स को सम्मानित किया गया, जिसमें राज्य के हनुमानगढ़ जिले को ‘‘बालिका शिक्षा को सक्षम बनाना” श्रेणी में और झुंझुनू ज़िले को लगातार तीसरे वर्ष बाल लिगांनुपात ‘पीसीपीएनडीटी’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। समारोह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास सचिव राकेश श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण भी मौजूद थे।
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हनुमानगढ़ जिले के तत्कालीन जिला कलक्टर दिनेश चंद्र जैन (वर्तमान में पाली कलक्टर) एवं हनुमानगढ़ के वर्तमान कलक्टर ज़ाकिर हुसैन और झुंझुनू जिले के तत्कालीन जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव (वर्तमान में नागौर जिला कलेक्टर) तथा वर्तमान ज़िला कलक्टर रवि जैन के साथ ही महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती शकुंतला चौधरी ने यह सम्मान ग्रहण किये। उल्लेखनीय है कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना में राजस्थान से दो जिलों हनुमानगढ़ और झुंझुनू का चयन किया गया था। झुंझुनू जिला बाल लिगांनुपात की दृष्टि से देश में पीछे था,वहाँ जिला प्रशासन ने कई कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये, जिसकी बदौलत लिगांनुपात पिछले ४ वर्षों में ८३५ से बढकर ९५५ हो गया है।
इसी प्रकार हनुमानगढ़ जिले में कई नवाचार किए गए है जिसका परिणाम है कि हनुमानगढ़ जिला कोराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला, जिले में जो नवाचार किए गए उसमें मिशन मैरिट अभियान, जिसके तहत सरकारी स्कूल में बालिकाओं के लिए शिविर लगवाए गए। ज़िले की सभी २५१ ग्राम पंचायतों में ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के साथ साथ बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया। जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस अवसरों पर नवजात बेटियों के नाम पर जिले भर में पौधारोपण, पीसीपीएनडीटी के तहत डिकॉय ऑपरेशन, सार्वजनिक स्थलों पर लाडो टॉयलेट, अभियान के तहत तहसील स्तर पर बेटियों को ब्रांड एंबेसडर बनवाने समेत विभिन्न कार्य शामिल हैं।
ललिता पीरामल के निधन से शोक की लहर

बगड़: बगड़ की पहचान जनक सेठ पीरामल की पुत्रवधु ललिता पीरामल, पत्नी सेठ गोपीकृष्ण पीरामल एवं देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा अंबानी की दादीसास का निधन सोमवार रात्रि में ११.३० बजे मुम्बई में हो गया, उनकी उम्र लगभग ८७ वर्ष थी। पीरामल शिक्षा न्यास के निदेशक रविकुमार ओझा ने ‘मेरा राजस्थान’ को यह जानकारी देते हुए बताया कि वे फतेहपुर शेखावाटी के चमड़िया परिवार की पुत्री एवं डूंडलोद के गोयनका परिवार की भानजी थी, वे धार्मिक प्रवृतियों में बढ़-चढ़कर भाग लेती थी। भगवान श्रीकृष्ण की उपासक थी, उन्होंने वृन्दावन में अपना मकान बनाया हुआ था, जहां पर वे कई-कई दिनों तक ठहर कर पूजा अर्चना करती थी, पंडित जसराज शर्मा से भी संगीत की शिक्षा ली थी, इनका दाह संस्कार मुम्बई के शिवाजी पार्क में किया गया, इन्हें मुखाग्नि पुत्र दिलीप पीरामल एवं अजय पीरामल ने दी, इस मौके पर देश की नामचीन हस्तियां भी उपस्थित थी, इनके निधन का समाचार बगड़ पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। बगड़ में पीरामल परिवार द्वारा संचालित सेठ पीरामल उमावि, सेठ गोपीकृष्ण पीरामल बी.एड. कॉलेज, डॉ. मोहनलाल पीरामल गल्र्स पीजी कॉलेज, पीरामल बालिका उमावि सीबीएसई, पीरामल बालिका उमावि हिन्दी माध्यम, पीरामल प्राथमिक विद्यालय में दो मिनिट का मौन रखकर विद्यार्थियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लोढा ग्रुप ने शुरू किया स्कूलों का जीर्णोद्धार

मुम्बई: देश की नंबर वन रियल एस्टेट कंपनी लोढा ग्रुप द्वारा स्कूलों के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया है, साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम कर रहे मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने का काम भी हाथ में लिया है। लोढा फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध पुस्तक ‘परमवीर’ की लेखिका श्रीमती मंजू लोढा की अगुवाई में यह काम चल रहा है। शैक्षणिक संस्थानों के स्तर को विकसित करने और कंस्ट्रक्शन मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई की इस अनूठी पहल के तहत लोढा ग्रुप की ओर से बांद्रा के एक स्कूल का जीर्णोद्धार कराया गया है, साथ ही इस स्कूल के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं, इस पूरे विकास कार्य के समापन पर लोढा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा ने स्कूल का अवलोकन किया एवं इस कार्य में अपना सहयोग देने वाली लोढा ग्रुप की टीम को पुरस्कृत किया। लोढा ग्रुप ने कंस्ट्रक्शन के काम में लगे मजदूरों के बच्चों को पढ़ने का काम भी शुरू किया है, इस अभियान के तहत लोढा फाउंडेशन की ओर से कंस्ट्रक्शन साइट पर शिक्षक भेज कर वहां रह रहे मजदूरों के बच्चों को पढ़ाया जाता है, इस कार्यक्रम के तहत पिछले तीन सालों में करीब ४०० बच्चों को साक्षर किया गया है। ‘कॉरपोरेट जगत की सामाजिक जिम्मेदारी’ योजना के तहत आयोजित शैक्षणिक संस्थानों के विकास का एक अभियान शुरू किया गया है, इस के तहत लोढा ग्रुप ने शैक्षणिक संस्थानों के जीर्णोद्धार एवं विकास का काम हाथ में लिया है, अगली कड़ी में इसी तरह के कुछ और काम हाथ में लिए जा रहे हैं।
जानी मानी समाजसेवी श्रीमती लोढा के मुताबिक लोढा फाउंडेशन की पूरी टीम शिक्षा में नैतिक मूल्यों के महत्व को केंद्र में रखकर शैक्षणिक संस्थानों के स्तर को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं, इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया तथा शिक्षकों को पुरस्कार भी दिए गए। श्रीमती लोढा ने इस स्कूल के विकास में समय देनेवाली टीम को भी पुरस्कृत किया।
विश्वकर्मा समाज सूरत का संक्षिप्त परिचय
श्री राजस्थान विश्वकर्मा मण्डल (सुथार समाज) सूरत की स्थापना १९७७ में की गई, मण्डल के लिए जमीन १९८९ में खरीदी गई। २००१ में विश्वकर्मा भगवान जी का मंदिर निर्माण किया गया। २००३ में सत्संग भवन व २००५ में प्रथम निर्देशिका प्रकाशन किया गया। २०१२ में प्लॉट नं ४३ व २०१३ में प्लॉट नं ४२ खरीदा गया। २०१६ में द्वितीय परिवार परिचय स्मारिका का प्रकाशन किया गया व सत्संग भवन का सुधार करवाया गया, कई उपलब्धियों को प्राप्त करते हुए २० फरवरी २०१९ को ४० वां श्री विश्वकर्मा जयंती का आयोजन श्री राजस्थान विश्वकर्मा मण्डल करने जा रहा है।
मुम्बई की अग्रवाल संस्थाओं का महासम्मेलन सम्पन्न
अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री भगवानदास अग्रवाल (बृजवासी) की प्रेरणा से रविवार, ३० दिसम्बर २०१८ को महाकवि कालीदास नाट्य मंदिर मुलुंड (पश्चिम) में सायं ५ बजे से मुम्बई की सभी अग्रवाल बंधुओं द्वारा संचालित संस्थाओं का सस्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया, इस आयोजन का संचालन श्री भूपेंद्र गुप्ता (थाना), श्री कानबिहारी अग्रवाल (अग्रबंधू संस्था ) एवं श्रीमती सुषमा अग्रवाल द्वारा किया गया, सर्वप्रथम समाजसेवी वयोवृद्ध श्री स्वरूपचंद गोयल एवं श्री भगवानदास अग्रवाल की सभी परिवारजनों ने महाराज अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी को मालयार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर किया।
संस्थाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) ने बतलाया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य मुख्य रूप से सभी अग्रवाल समाज में कार्यरत संस्थाओं को संगठित करने का है, इस अवसर पर समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा, कमियों को दूर करने पर विचार-विमर्श तथा वंचित/असहाय एवं जरूरतमंदों के लिये समय-समय पर हर क्षेत्र में सेवा प्रकल्पों को अधिक सक्रियता से आगे बढ़ाने पर कदम उठाने हेतु विचार-विमर्श किया एवं महिलाओं के उत्थान तथा युवा वर्ग को भी महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों की राह पर लाने हेतु युवाओं को भी एकमंच पर लाने के लिए जोर दिया गया, सभी उपस्थित संस्थाओं ने इसको कार्यान्वित करने का आश्वासन दिया।
संस्था के मानदमंत्री उदेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल ने जानकारी दी कि इस आयोजन में लगभग २५०० अग्रवाल परिवारों के सदस्यों की उपस्थिति थी, संस्थाओं के पदाधिकारीयों में अग्रबंधू सेवा समिति के ट्रस्टी सर्वश्री अमरीशचंद अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, कानबिहारी अग्रवाल, किशनचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, संयुक्तमंत्री अनिल आर. अग्रवाल, रामप्रकाश मित्तल एवं सभी कार्यकारणी सदस्य, महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती शोभा बृजमोहन अग्रवाल, संयुक्तमंत्री मधु राजेन्द्र अग्रवाल के साथ उनकी पूरी सदस्याओं की टीम तथा अग्रवाल समाज थाना के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, श्रीभूपेन्द्र गुप्ता, श्री अशोक बी. अग्रवाल, मंत्री श्याम अग्रवाल (कलवा), राधारमन अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल के साथ, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, श्री ब्रजमडल (प.) मुम्बई, अग्रोहा विकास ट्रस्ट मुम्बई, मुम्बई अग्रवाल सामुहिक विवाह सम्मेलन, श्री हरि सत्संग समिति मुम्बई, अग्रायन परिवार (पंजीकृत), अग्रवाल सेवा समाज (रजि.) मुम्बई, श्री बृज उत्सव संस्थान ट्रस्ट मुम्बई, श्री बृज एकता परिवार मुम्बई, अग्रवाल सेवा समिति (रजि.) बोरीवली, अग्रोहा विकास ट्रस्ट (महालक्ष्मी मंदिर भवन), अग्रसेन भवन (घाटकोपर), नारायण सेवा संस्थान (मुम्बई शाखा), बृजविकास ट्रस्ट आदि संस्थाओं के अध्यक्ष, उनके पदाधिकारीगण, महिला समिति, युवा समिति आदि के सदस्यगण उपस्थित थे, जिन्होंने चर्चा कर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री तारा सिंह, समाजसेवा के भीष्मपितामह स्वरूपचंद गोयल, सुप्रसिद्ध उद्योगपति सत्यनारायण काबरा, सम्माननीय अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश (टोनी) अग्रवाल, कैंसर विशेषक डॉ. सुरेश अग्रवाल, उद्योगपति व समाजसेवी चंद्रकांत गोयल, विनोद गोयल, महेश बंशीधर अग्रवाल (थाना), अ.भा.अ.स. राष्ट्रीय उपमहमंत्री डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन आर. अग्रवाल, महाराष्ट्र अध्यक्ष अनुप गुप्ता तथा मुम्बई अध्यक्ष शिवकांत खेतान, अग्रोहा विकास ट्रस्ट, महाराष्ट्र के अध्यक्ष के. के. सिंघला, क्षेत्रिय समिति ५ के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (गोरेगाँव), केन्द्रीय अध्यक्षा मधु गोयल, क्षे. स. ५ की महिलामंत्री श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, नरेन्द्र चेतराम गुप्ता (संयुक्तमंत्री, अग्रवाल सेवा समिति, बोरीवली), श्यामलाल अग्रवाल (मंत्री, अग्रायण परिवार), ओमप्रकाश भजनलाल अग्रवाल (नगरकोट, क्लोरिंग), पत्रकार बंधुओं में सर्वश्री राजकुमार शर्मा, प्रेमशंकर तिवारी आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को गरिमा प्रदान की। सभी अतिथिओं का स्वागत वरूण भगवानदास अग्रवाल एवं श्रीमती प्रियंका वरूण अग्रवाल, बांके बिहारी अग्रवाल. सागर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ने किया।
किरणदेवी सराफ ट्रस्ट
किरणदेवी सराफ ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी महावीर प्रसाद घ. सराफ द्वारा प्रायोजित परियोजना के अंतर्गत डॉ. यशवंत त्रिवेदी रचित पुस्तक ‘‘पिता: वडलानी छाया’’ का लोकार्पण महावीर प्रसाद सराफ की पुत्रवधु श्रीमती नीरा के हाथों किया गया। जमनाबाई नरसी स्कूल, विलेपार्ले में आयोजित यह कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक, चित्रकार एवं कविगण उपस्थित थे।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जानेमाने समाजसेवी व उद्योगपति महावीर प्रसाद घ. सराफ द्वारा प्रायोजित परियोजना के अंतर्गत अंधेरी की झोपडपट्टीयों-जितनगर, नवजीतनगर व भारतनगर के जरूरतमंद लोगों को सेकड़ों ‘कम्बलों’ का मुफ्त वितरण महावीर प्रसाद सराफ की पुत्रवधु श्रीमती रेणु के हाथों किया गया, किरणदेवी सराफ ट्रस्ट के सौजन्य से यह कार्यक्रम का आयोजन अंधेरी पश्चिम में संपन्न हुआ।
किरणदेवी सराफ ट्रस्ट के संस्थापक एवं उद्योगपति महावीरप्रसाद घ. सराफ द्वारा प्रायोजित परियोजना के अंतर्गत सांताक्रुज झोपडपट्टी की जरूरतमंद महिलाओं को छह महिना के लिए ‘Sanitary Pads’ का वितरण महावीरप्रसाद सराफ की पुत्रवधु श्रीमती शिल्पा के हाथों किया गया। सराफ ट्रस्ट के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजन अखिल हिन्द महिला परिषद द्वारा किया गया।
बी.एम.रूइया गर्ल्स कॉलेज एवं सीताराम देवरा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में सुमिता श्रीकांत डालमिया अन्तर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता निर्झर संपन्न

मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित बी.एम.रूइया गल्र्स कॉलेज एवं सीताराम देवरा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में २२/०१/२०१९ एवं २३/०१/२०१९ को ‘‘सुमिता श्रीकांत डालमिया अन्तर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता निर्झर २०१९-१९’’ उत्सव के अंतर्गत विभिन्न अन्तर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं जैसे – प्रशन पहेली, समुह नृत्य, निबंध लेखन, मेहंदी, वाद-विवाद, एकल गायन, कैरम, बैस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट, पोस्टर पेन्टिग, फैशन-शो, पथ-नाटय, शतरंज, रंगोली, कार्ड मेकिंग, कपड़े से बैग बनाना आदि का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में एस.एन.डी.टी. और मुंबई विश्व विद्यालय के लगभग ४०० विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरस्कार वितरण समारोह २३/०१/२०१९ को सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन व कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार व्यास, मुख्य अतिथि के रूप में नवभारत के वरिष्ठ संवाददाता भानु मिश्रा, सम्माननीय अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संयोजक एवं मारवाड़ी सम्मेलन के ट्रस्टी तथा ‘निर्झर’ के प्रायोजक श्री श्रीकान्त डालमिया मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य शैलेश डालमिया उपस्थित थे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संतोष कौल काक ने सभी महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा कि अपने जीवन में वस्तु से अधिक मानवीय संबंधों को महत्व दें। सम्माननीय अतिथि श्रीकान्त डालमिया ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में लड़कियाँ, लड़कों से अधिक प्रगति कर रही हैं तथा मारवाड़ी सम्मेलन महिला उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि भानु मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मारवाड़ी समुदाय हमेशा समाज के विकास में अमूल्य योगदान देता रहा है तथा साथ ही विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा कि हमारी हर असफलता, सफलता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है। मारवाड़ी सम्मेलन व कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार व्यास ने कहा कि प्राचार्या जी के निर्देशन में महाविद्यालय की सभी गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है साथ ही उन्होंने सभी प्रतियोगियों तथा विजेताओं का अभिनंदन किया।
दो दिनों में कुल १५ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें कुल २१ महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया तथा ९० विद्यार्थी पुरस्कृत हुए, इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक प्रविष्टियों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय की ट्रॉफी’ बी.एम. रूइया गल्र्स कॉलेज को प्राप्त हुई। समारोह का संचालन श्रीमती महेश्वरी मुरडेश्वर व श्रीमती सपना भांबरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती श्रुति रानडे ने किया।
स्टार्टअप व स्किल इंडिया को मिलेगा बल : शेखावत
-अंतराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो का विधिवत आगाज

जोधपुर: फिजां में गूंजती केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश…, धन म्हारा देश जोधाणा…, धुसों बाजे सा थारी मारवाड़ में…इण पर देव रमण ने आवे इणरो जस नर-नारी गावे…, धरती धोरा री… जैसी स्वरलहरियां। केसर की क्यारियों में आकर्षक नृत्य करती राजस्थानी बालाएं। माहौल में मिठास घोलती बीएसएफ, मेहरानगढ़, आरएसी, आर्मी, एफओडी, सुंदर व पंजाबी सहित देश की प्रसिद्ध बैंड की सिग्नेचर धुने। धुसा, दमामा, अणक, नौपत, शहनाई सहित रजवाड़ी वाद्यों की खनक। शहर के चौराहों की आकर्षक सजावट के बीच राजस्थानी संस्कृति को साकर करते लोक कलाकार। अतिथियों के सत्कार को आतुर एयरपोर्ट से पोलो ग्राउंड तक लगे स्वागत द्वार व फूलों की बारिश करती तोपें…। कुछ ऐसे ही नजारों में सूर्यनगरी रूबरू हुई जब माहेश्वरी महाकुंभ का भव्य आगाज हुआ।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सान्निध्य में पश्चिमी राजस्थान माहेश्वरी सभा व जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा की मेजबानी में माहेश्वरी महाकुंभ का विधिवत शुभांरभ हुआ, दोपहर में केंद्रीय राज्यमंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, केंद्रीय ऊन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जसवंतसिंह बिश्नोई, शहर विधायक मनीषा पंवार, पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी, महामंत्री व मुख्य समन्वयक संदीप काबरा, प्रदेशाध्यक्ष जेएम बूब सहित कई जनप्रतिनिधियों, बिजनेस टाइकून व गणमान्यों की उपस्थिति में विधि-विधान से ग्लोबल एक्सपो का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ।
भागीरथी प्रयासों की सराहना
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय किसान कल्याण व कृषि राज्यमंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि माहेश्वरी महाकुंभ में आने वाले एनआरआईज व देश की नामचीन कंपनियों के हिस्सा लेने से यहां के उद्यम व व्यापार को गति मिलेगी वहीं अंतरराष्ट्रीय पटल पर जोधपुर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की छवि अब पहले जैसी नहीं रही। पिछले साढ़े चार साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल अपने आर्थिक-सामाजिक परिदृश्य में बदलाव किया है, भारतीय अर्थव्यवस्था में पहली बार आधारभूत परिवर्तन किए गए, उन्होंने कहा कि एक्सपो में स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया सहित हमारे प्रधानमंत्रीजी की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बल मिलने के साथ ही युवाओं को रोजगार मुहैया होगा। शेखावत ने महाकुंभ में शामिल होने वाले प्रवासियों से अपील की कि वे अपनी विशेषज्ञता से मारवाड़ सहित समूचे भारत के युवाओं को लाभान्वित करें, उन्होंने आयोजकों के भागीरथी प्रयासों की सराहना की।
परंपरा व दर्शन को जानने का अवसर
पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस आयोजन से माहेश्वरी समाज को वैचारिक आदान-प्रदान, दर्शन, परंपरा व जीवन मूल्यों को जानने का अवसर मिलेगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश-विदेश में माहेश्वरी समाज को बुलंदिया प्रदान करने वाले प्रवासी उद्यमियों के अनुभवों के लाभ के साथ ही स्टार्टअप व स्थापित उद्यमियों को मजबूत मंच मिलेगा। युवाओं को रोजगार को यह पटल वाकई काबिले गौर है।
महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि महाकुंभ केवल माहेश्वरी समाज का ही नहीं अपितु पूरे जोधपुर शहर का है, नगर निगम सभी का जोधपुर की धरा पर स्वागत करता है।
फ्रेंचाइजी के अनगिनत अवसर : अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री व मुख्य समन्वयक संदीप काबरा ने कहा कि एक्सपो में व्यापारियों के पास फ्रेंचाइजी के अनगिनत अवसर उपलब्ध हुए, एक और जहां स्टार्ट-अप चैलेंज उद्यमशीलता और नए रोजगार सृजन के अवसरों के लिए स्थापित उद्यमियों व स्टार्टअप्स के लिये एक नया आयाम साबित होगा, वहीं जॉब फेयर में नियोक्ता व कैंडिडेट्स को असीमित अपॉर्चुनिटी मिली है। रोजाना बिजनेस विषयों पर सेमिनार्स, युवाओं के लिए उद्यमशीलता और नए रोजगार सृजन के अवसर मिला जो कि उद्यमशीलता के लिये एक नया आयाम साबित हुआ, यह प्लेटफार्म नए चेहरों (युवाओं) को अपना बिजनेस स्थापित करने के साथ ही सम्पर्कों के माध्यम से सीधे नेटवर्क बनाने में मदद की है।