महाकुंभ

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा द्वारा जनवरी २०१९ के पहले सभा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महावुंâभ एवं ग्लोबल एक्सपो के लिए २२ सितंबर को जोधपुर के श्रीराम इंटरनेशनल होटल में आयोजित एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में अ.भा.मा. महासभा के महामंत्री श्री संदीप काबरा ने बताया कि ४ से ७ जनवरी २०१९ तक आयोजित ग्लोबल माहेश्वरी एक्सपो अपने आप में अनूठा और अविस्मरणीय होगा, आगे आपने कहां यह एक्सपो समाज के युवाओं की दिशा बदलने वाला सिद्ध होगा एवं युवाओं से आव्हान किया, जो युवा जीवन में कुछ कर गुजरने भी भावना रखते हैं, उन्हें इस माहेश्वरी एक्सपो को जरूर देखना और समझना चाहिए। जो युवा इस एक्सपो को देखने से वंचित रहेंगे उन्हें बाद में पछताना होगा। इस अवसर पर मौजूद जोधपुर के महापौर घनश्याम ओझा ने कहां कि अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महावुंâभ तथा माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो के आयोजन के बाद जोधपुर को एक नई पहचान मिलेगी। आपने भरोसा दिया कि जोधपुर नगर निगम इस महाकुंभ के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराने में अग्रणी रहेगा। बीएसएफ के डीआईजी श्री रवि गांधी ने कहां कि इतनी संख्या में देश- विदेश से माहेश्वरी बंधुओं का आना बदलाव का शुभ संकेत है।

कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद महाअधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री गोपीकिशनज मालाणी ने स्वागत उद्बोधन दिया। जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री रतनलाल डागा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना के बारे में बताया। पश्चिमी राजस्थान प्रदेश समिति के अध्यक्ष श्री जे.एम. बूब ने जोधपुर के सभी माहेश्वरी बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाने का आव्हान किया। श्री भगवान राठी एवं श्री पुरूषोत्तम मूंदड़ा ने महाधिवेशन की तैयारियां के लिए विभिन्न समितियों के गठन की घोषणा की। श्री माहेश्वरी समाज जोधपुर के मंत्री श्री हरिगोपाल भाई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन चंद्राजी बूब व वंâचनजी जाजू ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगीत वंदेमातरम् व समापन राष्ट्र गान जन-मन-गण से कर समाज बंधुओं ने देशभक्ति का परिचय दिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री महावीरजी राठी ने दी।

?>