महाराष्ट्र की भूमि पर देखा गया राजस्थान
by admin · Published · Updated

दिनांक २३ मार्च २०१९ को ‘आपणों राजस्थान’ कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरूवात बड़े हर्षोल्लास व उमंग भरी रही, कार्यक्रम की शुरूवात नैनमल सुराणा फांउडेशन के ट्रस्टी श्री कैलाश सुराणा, सतीश सुराणा, सुमन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ पाश्र्वगायक व संगीतकार रवि जैन ने गीत के माध्यम से किया, जिसमें उनका सहयोग दिया गायिका अर्चना जैन ने दिया, राजस्थानी महिला मण्डल की बच्चियों ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर किया। नृत्यांगना बरखा पंडित के ‘इंजन की सीटी’ पर नृत्य प्रस्तुती से सभी दर्शक झुम उठे। राजस्थान लोखण्डवाला मंडल के तीन बच्चों ने आज की पीढी का प्रतिनिधित्व करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया, श्रीमती शीतल जी के मधुर गीत सुन सभी दर्शक-श्रोतागण उनकी तारिफ किए बगैर नहीं रह सके, कार्यक्रमों के बीच विभिन्न संस्थाओं के पधारे अध्यक्षों का सम्मान किया गया, सम्मानित होने वाली हस्तीयों में सर्वश्री जगदीश लढ्ढा, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, आशीर्वाद संस्था के उमाशंकर वाजपेयी, राजस्थानी मुस्लिम समाज के हाजी इकबाल तंवर, बच्छराज दुग्गड़, दीनदयाल मुरारका, राम प्रकाश बुबना, गोपाल सारडा आदि, इसी दौरान पद्मकथा श्री जैन रामायण, सीरियल के पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें जैन रामायण की पूर्ण टीम मंच पर उपस्थित रही, संगीतकार दिलीप सेन को उनके राजस्थानी गीत व संगीत के प्रति समर्पण के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया गया। कोकिला कंठी इंदु अग्रवाल ने अपनी सुमधुर आवाज में गणेश वंदना व होली गीत प्रस्तुत की, जिससे पुरा माहोल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा।

दिनांक २३/३/१९ को दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री सतीश सुराना जी व अन्य अतिथि


श्री रामनवमी-नमामि
रामं रघुवंशनाथम


भारतीय संस्कृति राम की संस्कृति



