साहित्य कला मंच मुम्बई का

fasxd

की प्रतिष्ठित धार्मिक सामाजिक संस्था ‘साहित्य कला मंच’ मुम्बई का ११ दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव २०१८का शुभारंभ भूमिपूजन दिनांक ०८ अक्टूबर २०१८ को एवं रामलीला का प्रारंभ दिनांक ०९ अक्टूबर को संस्था के चेअरमैन उदेश अग्रवाल के सानिध्य में, संस्थाध्यक्ष सुशील व्यास की अध्यक्षता, महामंत्री गोपीनाथ मिश्रा के निर्देशन, ट्रस्टी उद्योगपति समाजसेवी महेश वंशीधर अग्रवाल के संयोजन, कार्याध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के मार्गदर्शन वृंदावन निवासी जगमोहन शर्मा व उनकी मंडली के संचालन में १८ अक्टूबर २०१८ को रावण के पुतले के दहन एवं रामराज्य की आकर्षक झांकी के साथ सम्पन्न हुआ, ३९ वाँ महोत्सव सी.एस.टी. स्टेशन के सामने आजाद मैदान में दर्शकों के हर्षोल्लास के बीच दस दिनों तक सफलतापूर्वक भक्तिमय बना रहा। दिनांक १९ अक्टूबर २०१८ को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन संस्था के ट्रस्टी विश्वनाथ भरतिया के संयोजन, काव्य सारथी युगराज जैन के संचालन, संस्था के ट्रस्टीगण सर्वश्री दीपक रामकिशन अग्रवाल, पवन खेतान, पवन शर्मा की प्रेरणा एवं कविवृंदों, कवियत्री के काव्य पाठ से और दर्शकों व काव्यप्रेमी श्रोताओं की तालियों से यादगार बन गया। कवि सम्मेलन का उद्धाटन उद्योगपति समाजसेवी अमरीशचंद अग्रवाल की

rrr

उपस्थिति में, मुख्य अतिथि ललित पोद्दार द्वारा रिविन काटकर, समाजसेवी एवं बिल्डर लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) ने दीप प्रज्वलन तथा समाजसेवी एवं बृजमंडल मुम्बई के ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर किया, इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन कोषाध्यक्ष अनिल आर अग्रवाल के सानिध्य में उद्योगपति व समाजसेवी महेश बंशीधर अग्रवाल, दीपक बूबना के करकमलों द्वारा किया गया। प्रतिवर्ष दिये जाने वाला ‘शेर -ए-शेखावटी’ पुरस्कार इस वर्ष विख्यात कविवर व राष्ट्रप्रेमी अनुज सिसोदिया को महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री विधायक राज के पुरोहित द्वारा उद्योगपति सर्वश्री रमन अग्रवाल, अमरीशचंद अग्रवाल, गोपालदास गोयल, जगदीश गुप्ता, श्रीराम जाजोदिया, महेश वोरा, बृजमोहन अग्रवाल आदि के उपस्थिति में दिया गया, साथ ही संस्था द्वारा पिछले ३९ वर्षों से महामंत्री पद पर कार्यरत गोपीनाथ मिश्रा को मंच सम्राट की उपाधि से अलंकृत कर स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया, इस आयोजन को समाजसेवी एवं उद्योगपति किशोर प्रवेश अग्रवाल, माधव प्रसाद पारीक, काशीनाथ गाडिया, मदनलाल धानुका, आत्माराम सिंघानिया, देशबन्धु कागजी, राजकुमार अग्रवाल चेयरमैन कोलिन्स इंडिया, रमेश चोखानी, गणपत कोठारी, ओमप्रकाश सिंह, एड. अशोक सरावगी, नवनीत लोयलका का भी सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का आभार विनय मिश्रा द्वारा किया गया।

?>