राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन का प्रथम दीपावली स्नेह सम्मेलन

मुंबई के बोरीवली स्थित नंदनंदन

मुंबई: मुंबई के बोरीवली स्थित नंदनंदन भवन में राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन द्वारा प्रथम बार दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया,इस रंगारंग कार्यक्रम में राजस्थानी व हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार, निर्माता-निर्देशक, गायक आदि उपस्थित थे, एसोसिएशन के अध्यक्ष सुश्री नीलू वाघेला, कार्यकारी अध्यक्ष सुधाकर शर्मा, उपाध्यक्ष दीनदयाल मुरारक सचिव अरविंद कुमार, प्रवक्ता सन्नी मंडावरा कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिरसरेवाला, संगठन मंत्री अशोक बाफना, मीडिया प्रभारी वैâलाश चौधरी के साथ रवि जैन, ज्योति नारायण पटेल रेणु जैन, गौरी वानखेडे, राजेश मड़लोई, सचिन चौवे, उषा जैन नेहाश्री, श्रवण जैन, माहि शंकर अग्रवाल, नरेश पुरोहित, निर्षेध सोनी कर्मवीर चौधरी, मनिष शाह रिना खन्ना, अदित्य शेखावट सुभाष चपलोत रेखा राव व मीरा जतिन अग्रवाल व अन्य कई कलाकार ने इस कार्यक्रम में सिरकत की, संरक्षक मनमोहन गुप्ता ने कहा कि एकजुटता से समाज की प्रगति संभव है, आयोजन में गीत-संगीत के बीच मनोरंजक कार्यक्रम हुए, जिसमें सभी कलाकारों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। 

फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ (मुंबई) का ३७वां दीपावली स्नेह सम्मलेन संपन्न

मुंबई : फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ (मुंबई) के महामंत्री नंदू पोद्दार के मार्गदर्शन में चित्रकूट ग्राउंड, अंधेरी पश्चिम में आयोजित ३७वां ‘दीपावली स्नेह सम्मेलन’ हुआ, सम्मेलन का शुभारंभ सुप्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति कन्हैयालाल घ. सराफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गिरधारीलाल मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में रमेश धा. पोद्दार, दीपक दे. बूबना, महेंद्र के. पोद्दार, जुगल ब. सराफ की उपस्थिति में रतनलाल च. जालान को ‘फतेहपुरश्री’ तथा प्रताप बोहरा व कमल एस. पोद्दार को ‘फतेहपुर गौरव’ की उपाधि से विभूषित किया गया, श्री लक्ष्मीनाथजी का अन्नकूट प्रसाद तथा भजनों का कार्यक्रम स्थानीय व प्रवासी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अग्रोहा विकास ट्रस्ट का स्नेह सम्मेलन

मुंबई : अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन निधिवन ग्राउंड मालाड ( पश्चिम) में आयोजित किया गया। सम्मेलन में लगभग ८०० सदस्य परिवारों की उपस्थिति में १११ महिला सदस्यों द्वारा नृत्य और संगीत के माध्यम से ‘हरि एक हरि रूप अनंता’ थीम पर हमारे देवी देवताओं के जीवन प्रसंगों पर लोकगीतों और मनोरम नृत्यों का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर डॉ. सुभाष चंद्रा, प्रेमलता दिनेश अग्रवाल, डॉ. बी. आर. कुमार अग्रवाल, धनराज गुप्ता, किशन बिहारी कागज़ी, सचिन ओमप्रकाश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सचिव आनन्द प्रकाश गुप्ता, महिला अध्यक्ष मधु गोयल, मंत्री मधु गुप्ता, युवा अध्यक्ष अंकुर गोयल, मंत्री पुनीत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम रेखा गोयल के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

मारवाड़ी सम्मेलन का दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न

मारवाड़ी सम्मेलन के दीपावली स्नेह सम्मेलन डॉ. श्याम अग्रवाल के साथ में ट्रस्टी रामनिरंजन रुईया, ओमप्रकाश चमड़िया, ट्रस्टी हरिराम अग्रवाल, राजाराम चांदगोठिया, श्रीकांत डालमिया, अध्यक्ष अ‍ॅड. सुशील व्यास, ट्रस्टी कन्हैयालाल सराफ एवं मधुसुदन माहेश्वरी

मुंबई : मारवाड़ी सम्मेलन ने इस वर्ष दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन हरिराम अग्रवाल हॉल सावित्री देवी हरिराम अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल शंकर लेन कांदिवली पश्चिम में किया गया । जिसमें उत्तर मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद शेलार, विधायक योगेश सागर, डॉ. श्याम अग्रवाल सम्मेलन के ट्रस्टीगण, व्यवस्थापिका सभा के सदस्य एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सम्मेलन के अध्यक्ष एड्. सुशील व्यास ने सभी को दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया । विधायक योगेश सागर ने मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी समाज की बहुत पुरानी संस्था आज समाज में बहुत अच्छे काम कर रही है। डॉ. श्याम अग्रवाल का सम्मान ट्रस्टी कन्हैयालाल घ. सराफ ने किया आभार प्रदर्शन ट्रस्टी श्रीकांत डालमिया ने किया। मुख्यरूप से ट्रस्टी कन्हैयालाल घ. सराफ, श्रीकांत डालमिया, हरिराम अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, राजाराम चादगोठिया, रामनिरंजन रुईया, मधुसुदन माहेश्वरी, दिनेश जैन एवं सुरेश देवड़ा, अजय रुंगटा, ओमप्रकाश चमड़िया, अजय कुमार सिघांनिया, आनंद प्रकाश गुप्ता, विजय सिंगल, शैलेश डालमिया, जुगल किशोर जालान, अरुण कुमार साबू, विकास सराफ, राजीव सिंघल व कान बिहारी अग्रवाल, शरद डालमिया, एवं सम्मेलन द्वारा संचालित विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य की उपस्थिति रही।

– अ‍ॅड. सुशील व्यास

?>