पूरे देश में हुक्का पार्लर पूरी तरह बंद हों

मंगल प्रभात लोढ़ा विधायक भाजपा

मुंबई: महाराष्ट्र में हुक्का पार्लरों पर रोक का असर सबसे पहले पंजाब पर हुआ, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हुक्का बार बंद करने के विधेयक को मंजूरी दी है, महाराष्ट्र विधानसभा में हुक्का पार्लर बंद करवाने का विधेयक पेश करनेवाले वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस बात पर खुशी व्यक्त की है, उन्होंने कहा है कि नशीले पदार्थों की बिक्री के अड्डों और युवा पीढ़ी की बरबादी के रास्ते के रूप में मशहूर होते हुक्का पार्लर बंद करने का जो सिलसिला महाराष्ट्र से शुरू हुआ था, वह अब अन्य राज्यों में भी चल पड़ा है।  विधायक लोढ़ा ने केंद्र सरकार से पूरे देश में हुक्का पार्लर बंद करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मंजूरी मिलने के बाद राज्य के हुक्का बार पर स्थायी रुप से रोक लग गयी है। महाराष्ट्र का अनुसरण करते हुए पंजाब विधानसभा में भी हुक्का बार और लाउंज पर पाबंदी लगाने का विधेयक पेश किया गया, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर किया है। लोढा ने इस पाबंदी के लिए राष्ट्रपति का आभार जताया है। महाराष्ट्र विधानसभा में दो साल पहले विधायक लोढा ने 
निजी विधेयक पेश करके हुक्का पार्लर पर पूर्ण पाबंदी की मांग की थी, इसी साल नागपुर में हुए अधिवेशन के दौरान भी १३ जुलाई को विधायक लोढ़ा द्वारा पेश हुक्का बार पाबंदी विधेयक के बाद आखिरकार महाराष्ट्र सरकार के इस आशय के विधेयक पर राष्ट्रपति ने अपनी स्वीकृति दी।

श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार कोलकाता में छाई रही खाटूधाम सी बहार...उमड़ने लगा है भक्तो का मेला

कोलकाता : शस्य श्यामला बंग भूमि के पवित्र तीर्थस्थान दक्षिणेश्वर के पास गंगा तट के किनारे श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में विराजमान खाटूवाले श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल एकादशी,सोमवार को बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार दो दिवसीय श्री श्याम जयंती महोत्सव के अवसर पर मंदिर कीर्तन सभागार में आकाश में घने बादलों पर अन्य देवी देवताओ के साथ श्याम प्रभु का स्वर्ग सा सुन्दर नयनाभिराम श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वही दूसरी ओर भांति भांति के पुष्पों से तैयार की गयी मालाओं से तेजस्वी शीश का श्रृंगार भव्य एवं मनमोहक रहा । विभिन्न प्रकार की अलौकिक विद्युत साज सज्जा भी चार चाँद लगा रही है ।

सायंकाल सभी भक्तो की उपस्थिति में बड़े उत्साह के साथ प्रसाद स्वरुप मिल्क केक काटकर भक्तो ने हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा की जय जयकार भी लगाई । दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन धर्मानुरागी रामजीलाल अग्रवाल ने किया । धनबाद से आई भजन गायको की जोड़ी परितोष-मिनी एवं टाटानगर से आई प्रीति-पाखी शर्मा के अलावा स्थानीय भजन गायक राजा अग्रवाल,अमित चांडक,निशा सोनी एवं अन्य ने अपने भजनो से पुरे मंदिर प्रांगण को श्याम भजनो से गुंजायमान कर भक्तजनो को श्याम रंग में सराबोर कर दिया । मंदिर की प्रबंध न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल ने बताया की इस धरा भूमि पर बाबा की दर्शन एवं ज्योत लेने मात्र से हे अनेकानेक भक्तो की मनोकामना पूर्ण हुई है और यह विश्वास व दृढ आस्था का ही प्रतिफल है ।

?>