महाराजा अग्रसेन
by admin · Published · Updated
अग्रवाल सेवा समाज, मुंबई द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की ५१४३ वीं जयंती पर दिनांक १० अक्टूबर २०१८ को कुलदेवी महालक्ष्मी जी, महाराजा अग्रसेन जी, १८ राजकुमार, फलों से युक्त अनेक मनोहारी झॉ कियों एवं बैण्डबाजे से सुशोभित भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा अग्रसेन भवन ठाकुरद्वार से प्रारम्भ होकर सी.पी. टेंक, भूलेश्वर, कॉटन एक्सचेंज होती हुई कालबादेवी स्थित जूनी हालाई भाटिया महाजनवाडी पर स्वागत समारोह पुरस्कार वितरण एवं सहभोज के साथ सम्पन्न हुआ। सम्माननीय उद्घाटक राज के पुरोहित मंत्री महाराष्ट्र सरकार, समारोह अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी-अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, स्वागताध्यक्ष चन्दकिशोर पोद्दार अध्यक्ष-अ.भा.व.मा.अग्र.जा.कोश, आकाश राज के. पुरोहित-नगर सेवक, सम्माननीय अतिथि लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, ‘मन्नूसेठ’, विजय लोहिया, डालचन्द गुप्ता अध्यक्ष-मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन, ब्रजमोहन अग्रवाल, कानबिहारी अग्रवाल, बी.के.अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट मुंबई आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति एव राजनेता उपस्थित थे।
संस्था चेयरमेन सुरेशचन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष शीतल कुमार अग्रवाल, मन्त्री आनन्द प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवि कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपालप्रसाद जिन्दल, विनोद कुमार अग्रवाल, संयुक्त मन्त्री गोपाल जैन, प्रदीप आर. अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दिनेश टालीवाल, ललित बगडिया, विवेक जी. अग्रवाल कार्यालय प्रबंधक भीमसेन शास्त्री तथा अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सभी अतिथियों का हार, दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। शोभा यात्रा का भूलेश्वर पर अजय गर्ग ने दूध, नाश्ता, लस्सी से स्वागत किया तथा द्वारकादास बटाटावाला ने भी शरबत से स्वागत किया। अन्य जगह-जगह पर भी ठंडे पेय पदार्थ दूध, जल एवं पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया। कॉटन एक्सचेंज पर विधायक राज के. पुरोहित एवं आकाश पुरोहित ने पुष्प वर्षा की। कालबादेवी पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष, मारवाड़ी सम्मेलन, भारत मर्चेन्ट चेम्बर्स, हिन्दुस्तान चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स आदि अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन जी की आरती कर पुष्पवर्षा की। संस्था चेयरमेन सुरेशचन्द्र अग्रवाल ने ‘मेरा राजस्थान’ को बताया कि शोभा यात्रा का शुभारम्भ आज से ५२ साल पूर्व स्व. सेठ तिलकराज जी अग्रवाल तथा उनके साथियों ने की
थी। अग्रवाल सेवा समाज, मुंबई विगत ५२ वर्षों से महाराजा अग्रसेन की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अनवरत रूप से करती आ रही है। विजय कुमार चौधरी अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन एवं मंत्री राज के पुरोहित ने कहा कि अग्रवाल समाज सबसे अग्रणी समाज है, राष्ट्र निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान अग्रवाल समाज का रहा है। सामाजिक धार्मिकता में अग्रणी होते हुए भी हम राजनैतिक क्षेत्र में हमारी संख्या बहुत कम है उसके लिए भी हमें प्रयत्न करना चाहिए। १२ अक्टूबर २०१८ को बिरला मातुश्री सभागार में अशोक हान्डे द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आवाज की दुनिया’ का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था चेयरमेन सुरेशचन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष शीतल कुमार अग्रवाल, मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवि कुमार अग्रवाल, समारोह के मुख्य अतिथि राजेश आर. झुनझुनवाला, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी समारोह अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, समारोह उद्घाटनकर्ता महेश बंशीधर अग्रवाल, दीप प्रज्वलन श्रीमती नीता सिंघल-रूद्रा सेन्टर, चन्द्र किशोर पोद्दार अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष, विजय लोहिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्माननीय अतिथि के रूप में अमरीशचन्द अग्रवाल, सुनील पटोदियासी.ए,
श्रीमती नीता सिंघल, दिनेश अग्रवाल, के.के.सिंगला, विनोदीलाल पचेरीवाल, अशोक डी. अग्रवाल अनेक प्रतिष्ठित अग्रबन्धु एवं राजनेता उपस्थित थे। संस्था चेयरमेन सुरेशचन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष शीतल कुमार अग्रवाल, मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवि कुमार अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सभी अतिथियों का हार, दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अध्यक्ष शीतल कुमार अग्रवाल एवं मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों, दानदाताओं, शुभ चिन्तकों, जयंती संयोजक कार्यालय प्रबन्धक आदि सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया, सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।