राजस्थान विधान सभा

जयपुर

राजस्थान में इस बार २०१३ की तुलना में कम महिलाएं विधानसभा पहुंच पाई हैं, पिछले चुनाव में २८ महिलाएं विधायक चुनी गई थीं, इस दफा यह आंकड़ा २२ का है, कुल १८७ महिलाओं ने किस्मत आजमाई थी चुनाव में कांग्रेस ने २७ महिलाओं को टिकट दिया था, जिसमें से ११ को जीत मिली। अलवर जिले की रामगढ़ सीट से खड़ी उम्मीदवार के निधन के कारण यहां चुनाव स्थगित हो गया था, दूसरी ओर भाजपा ने २३ महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया, इनमें से १० ने बाजी मारी। पहली बार मेडता से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की महिला उम्मीदवार इंद्रा देवी भी सदन में पहुंची, वहीं २०१३ के चुनाव में १६६ महिला प्रत्याशियों में से २८ ने जीत दर्ज की थी। इनको मिली जीत भाजपा के टिकट पर झालरापाटन से वसुंधरा राजे, अजमेर उत्तर से अनीता भदेल, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, धौलपुर से शोभारानी कुशवाह, केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी, राजसमंद से किरण माहेश्वरी, सोजत से शोभा चौहान, सूरसागर से सूर्यकांता व्यास चुनी गई हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों में बामनवास से इंद्रा मीणा, बगरू से गंगादेवी, बानसूर से शकुंतला रावत, जायल से मंजू देवी, जोधपुर से मनीषा पंवार, कामां से जाहिदा खान, किशनगंज से निर्मला सहरिया, ओसिंया से दिव्या मदेरणा, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया, शेरगढ़ से मीना कंवर और सिकराय से ममता भूपेश ने जीत दर्ज की है।

अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा कलश शोभा यात्रा का आयोजन

मानव कल्याण और विश्व शांति के लिए अग्रोहा विकास ट्रस्ट, खारघर समिति द्वारा आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के निमित्त १५१ महिलाओं द्वारा कलश, शोभा यात्रा, बैंड बाजों के साथ कथावाचक देवांशु गोस्वामी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई, कथा के मुख्य यजमान सुषमा हनुमान गर्ग, सरला संजय अग्रवाल, रितू आशीष मित्तल, नीरू मनीष जैन, सुदेश विजय गुप्ता एवं मुख्य सहयोगी राकेश हनुमान गर्ग हैं, कार्यक्रम को सफल बनाने में शालू मनीष अग्रवाल, पारुल विवेक विद्यार्थी, नवल अग्रवाल, रितु अजय गर्ग, सीमा मित्तल अशोक अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मीना केशव अग्रवाल, बबिता मुकेश गोयल, रमन गोयल, श्याम सुंदर गर्ग, विकास अग्रवाल, सचिव मनीष अग्रवाल आदि का योगदान रहा, यह जानकारी केन्द्रीय मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता ने ‘मेरा राजस्थान’ को दी।

घर एक मंदिर परिसंवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

मुंबई: भारत विकास परिषद् जे.बी.नगर शाखा ने रविवार दिनांक १६- १२-२०१८ को श्री सत्यनारायण गोयन्का भवन में घर एक मंदिर परिसंवाद प्रतियोगिता आयोजित किया। शाखा के अध्यक्ष ओमप्रकाश तोदी एवम् कार्यक्रम के संयोजक भीमसेन गोयल दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कुमारी विनीता तिवारी जो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, रामलक्ष्मन नवलखा, शिवकुमार खेतान, ब्रह्मकुमारी अमृता बहन एवम् प्रीति बहन, मदन मुंदडा, कमल धानुका, रमेश पारासर, सुभाष बंसल, श्रीमती पुष्पा बंसल, श्रीमती विजयलक्ष्मी सचदेव, डॉ. दीनानाथ केडिया, राजीव खंडेलवाल, विद्याधर मोरवाल, सी.बी. सिंह, विजय मोदानी, नथमल सिंघानिया, पूâलचंद बंसल, एल.एस. लोढा आदि उपस्थित थे।

अग्रबंधू सेवा समिति द्वारा कैंसर मरीजों को भोजन करवाया गया

मुंबई: अग्रबंधू सेवा समिति मुंबई एवं महादेवी परमेश्वरी जिंदल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में संस्थाध्यक्ष लक्ष्मानारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) एवं मंत्री उदेश अग्रवाल के सानिध्य में श्रीमती कमला मेहता आरोग्यधाम द्वारा संचालित गाड़गे महाराज मिशन धर्मशाला ट्रस्ट, दादर (पूर्व) में उपस्थित लगभग ५०० कैंसर मरीजों को गुरूवार २९ नवम्बर २०१८ को दोपहर १२ बजे सामुहिक भोजन करवाया गया। चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकृष्ण जिंदल की प्रेरणा से प्रस्तावित यह सेवा कार्य समाजसेवी ललित बगड़िया के सानिध्य एवं कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। ट्रस्टी श्री कानबिहारी अग्रवाल के संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में श्रीमती उमा ललित बगड़िया, हरिप्रसाद अग्रवाल, महेन्द्र बगडिया, श्रीप्रकाश मोदी आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाया। संयुक्तमंत्री अनिल आर. अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि ट्रस्ट पदाधिकारियों व व्यवस्थापकों ने पूर्ण व्यवस्था प्रदान कर अनुग्रहित किया, इस आयोजन से प्रेरित होकर महेन्द्र बगड़िया ने आगामी २ फरवरी २०१९ को, २० मार्च २०१९, ३१ मार्च २०१९ व श्रीहरि प्रसाद अग्रवाल ने नये वर्ष के प्रारंभ में ३ जनवरी २०१९ एवं कोषाध्यक्ष श्री गोपालदास ने अपनी शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में २३ जनवरी २०१९ को अन्य की भाँति ही लगभग ५०० कैंसर मरीजों को भोजन करवाने का संकल्प लिया है। अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई के माध्यम से मुम्बई में बसे सभी सेवाभावी महानुभावों, संस्थाओं से अनुरोध करती है कि वह इस प्रकार के मरीजों की सेवा करने से नारायण भगवान अपनी सेवा स्वीकार करते हैं और परिवारजनों की खुशहाली एवं उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

– कानबिहारी अग्रवाल (ट्रस्टी)
अग्रबंधू सेवा समिति, मुम्बइ

अग्रबंधू महिला समिर्ति द्वारा सेमिनार का आयोजन सम्पन

मुंबई: अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई पिछले १० वर्षों से विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्पों के माध्यम से सामाजिक कार्यों, विभिन्न सेमिनारों एवं धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज को संगठित करने का निरंतर प्रयास कर रही है, इसी श्रृंखला में मंगलवार १८ दिसम्बर २०१८ को अग्रबंधू महिला समिति ने महिलाध्यक्षा श्रीमती शोभा बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में महिला सदस्यों को बालाजी प्योर वेज होटल, मलाड पश्चिम में कुकिंग विशेषज्ञ श्रीमती रीतू मेहरा द्वारा ‘प्री-मिक्स ग्रेवी’ तैयार करने का तरीका सिखाया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपस्थित रह कर इस आयोजन का लाभ लिया, आयोजन को सम्पन्न करवाने में समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती सुधा एल. अग्रवाल, ज्योति उदेश अग्रवाल, मंत्री मधु राजेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त मंत्री अनिता अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बबीता शरद गोयल एवं सदस्याओं में शालिनी आलोक अग्रवाल, प्रीति सुधीर अग्रवाल, नूतन मनोज अग्रवाल, सीमा सुशील गुप्ता, नीता नीरज गोयल, सविता महेन्द्र अग्रवाल, पार्वती वसंत केडिया, शशि सुनिल अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। आयोजनों को सफलता दिलाने में संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ), मंत्री उदेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल, ट्रस्टी अमरीशचंद अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, किशनचंद गुप्ता, कानबिहारी अग्रवाल आदि एवं संयुक्तमंत्री अनिल आर. अग्रवाल की प्रेरणा निरंतर मिलती रहती है, अतः सभी आयोजन सफलता के साथ सम्पन्न होते हैं तथा समाज लाभान्वित होता है, अल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ तथा संयुक्तमंत्री प्रीति गणेश गुप्ता ने आभार माना।

?>