आमेट नगर की विरल विभूतियां
by admin · Published · Updated
आमेट नगर की विरल विभूतियां
आमेट नगर जो राजस्थान के राजनगर जिला, पूर्व में उदयपुर जिले का एक छोटा सा गांव था, आज वो एक प्रदेश ही नहीं वरन् देश का एक बड़ा मार्बल नगर के नाम से पहचाना जाता है। आमेट का विकास पिछले ५० सालों में तेजी से आगे बढ़ा है। आज आमेट में नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार, पुलिस, रेल, बैंक धार्मिक स्थल व कपड़े का बड़ा बाजार आदि-आदि सुविधाएं हैं, पिछले पचास सालों मे आमेट ने कई विरले व्यक्ति दिये हैं, आमेट का इतिहास लिखते समय उनका जिक्र करना जरूरी है। प्रस्तुत है
डॉ. खेमराज पिछोलिया:
डॉ. खेमराज पिछोलिया जी का जन्म आमेट के एक साधारण जैन परिवार में सन् १९३९में हुआ, उनकी प्रारम्भिक शिक्षा आमेट में ही हुई, उदयपुर से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने गुजरात को अपनी कर्मभूमि बनाया, विद्यानगर में एम. ए. व गुजरात विद्यापीठ से पीएचडी की। आप आमेट के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने पीएचडी की उच्च शिक्षा प्राप्त की, जो एसीया खंड की श्रेष्ठ एवं भारत की उच्च शिक्षण संस्थान आई आई एम में राजस्थान से पहले-पहल पहुंचे, यह आमेट जैन समाज के लिए गौरव की बात है। आई. आई.एम. में अनुसंधान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए आपको ‘ज्ञान वीर’ की उपाधि से भी सम्मानित किया है। यूएसए की संस्था गरीबी उन्मूलन प्रतिष्ठान केलिफोरनीया द्वारा आयोजित भारत में गरीबी उन्मूलन पर लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, उसमें आपके द्वारा लिखे लेख को प्रथम स्थान मिला, यह भी आपके जीवन काल की एक बड़ी उपलब्धि रही। पॉवरटी उन्मूलन फाउंडेशन केलिफोरनीया ने आपको भारत में गरीबी मिटाने के लिए अपना प्रतिनिधी नियुक्त किया, गरीबी उन्मूलन के चार बड़े प्रोजेक्ट अपने मार्गदर्शन में पूर्ण कर सैकड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया। सेवा निवृत्ति के बाद श्री पिछोलीया वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाएं के लिए कार्य कर रहे हैं।
डॉ मदन डांगी
डॉ मदन डांगी: डॉ मदन डांगी जी आमेट के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने MBBS,MS की पढ़ाई की, सैकड़ों सफल ऑप्रेशन कर बड़ा नाम कमाया, रिटायरमेंट के बाद अब आप आमेट नगर में क्लिनिक चलाते हैं और गरीबों का मुफ्त में इलाज करते हैं।
शांतीलाल जी डांगी
श्री शांतीलाल डांगी: श्री शांती लाल जी डांगी आमेट नगर के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत के एयर फोर्स में उच्च पद पर रह कर देश की सेवा की है।
श्री ललित डांगी: श्री ललित जी डांगी आमेट के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने ,,CA की पढ़ाई कर सारे भारत में टॉप किया, आज वो मुम्बई के जाने माने सीए हैं, इनके अलावा और भी कई विरले व्यक्ति आमेट से हैं जैसे श्री फतेहलाल जी बम्ब, श्री अर्जुन जी सोनी, श्री विजय सिंह देवपुरा, श्री शांतिलाल जी महात्मा,श्री नाहर सिंह जी भाटी, श्री प्रभु प्रताप सिंह जी वर्तमान पाटवी आमेट ठिकाना रावजी आदि प्रमुख हैं, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है और आमेट के विकास में सहायक बने हैं।