भारत को समर्पित है माहेश्वरी परिवार
भारतीय परिवारों में एक जाति माहेश्वरी परिवारों की भी है, जो आज विश्व स्तर पर फैले हुए हैं और अपनी कर्मठता की शौर्यता दिखाते हुए ‘भारत’ को विश्वस्तर पर सम्मान भी दिला रहे हैं। व्यवसाय हो या समाज सेवा या हो राष्ट्र की सेवा अपने परिवार की सेवा के साथ हर क्षेत्र में अग्रणीय हैं। समाज भवन का निर्माण हो या औषधालय या शिक्षालय का निर्माण, किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे, हर क्षेत्र में अपनी शौर्यता व कर्मठता का परिचय दिखाते रहे हैं। भारत की स्वतंत्रता हो या विश्व प्रसिद्ध धर्मस्थल ‘अयोध्या’ का निर्माण, उसमें भी पीछे नहीं रहे,...