लजीज व्यंजनों के लिए मशहूर है लाडनूँ
नागौर जिले का ‘लाडनूं’ कस्बा यूं तो अपनी विभिन्न विशेषताओं से देश प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। खान पान के मामले में भी यहां के व्यंजनों का स्वाद मुंह में पानी ला देता है। मिठाई की बात करें या फिर नमकीन की, चाहे बात हो सौंफ की, यहां के व्यंजनों की सुगंध दूर बसे प्रवासी भी नहीं भूल पाते, इस विशेषता के पीछे यहां के कुछ प्रसिद्ध हलवाई जुड़े हैं, जिनके नाम से ही नगर की पहचान भी जुड़ी हुई है। रामेश्वर के रसगुल्ले स्टेशन रोड पर स्थित एक दुकान पर दिनभर रसगुल्ले लेने वालों की कतार लगी रहती...