दिवाली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
by admin · Published · Updated
ठाणे
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित दिवाली स्नेह मिलन में ये शाम मस्तानी संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ठाणे समिति के चेयरमैन महेश बंशीधर अग्रवाल ने बताया कि दिवाली के निमित्त समाज को एक छत के नीचे आपस में मिलकर खुशियाँ बाँटने का कार्य किया गया है। ठाणे के डॉ.काशीनाथ घाणेकर हाल में आयोजित इस संगीतमय शाम में मुख्य अतिथि लायन हनुमान अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, रमनलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश भजनलाल अग्रवाल, रेखा गुप्ता, शिवकांत खेतान, अनूप गुप्ता, सुमन अग्रवाल, सुरेंद्र रुईया, ब्रिजबिहारी मित्तल, दर्शना अग्रवाल, बरखा अग्रवाल व पद्मा अग्रवाल आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ठाणे के अध्यक्ष कैलाश गोयल, सुभाषजी, अनिल, संदीप नितिन, बबिता, महेश, राजीव, राजेश, सुरेश, विकास, संजीव, विरेंद्र, ओमप्रकाश, अनिल, चतुर्भुज, अरुण, प्रवीण, पवन, अशोक, राकेश, वेंकटेश, संजय व सुरेश ने विशेष भुमिका निभाई। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन आर. अग्रवाल ने किया।
दिवाली मिलन में विद्यार्थियों का सम्मान
मुंबई: राजस्थान के ब्राह्मणों की सामाजिक संस्था मरु भारती सेवा संघ ने २१वें दिवाली मिलन सम्मेलन के मौके पर मेधावी विद्यार्थियों का सन्मान किया। मालाड में रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पार्थ रमेश बोहरा का राजेन्द्र बोहरा और फलोदी की नगराध्यक्ष कमला थानवी ने सन्मान किया। कार्यक्रम में महेश व्यास, मीरा-भाईंदर के भाजपा महामंत्री भरत बोहरा, संस्था के अध्यक्ष प्रेम बोहरा, संरक्षक भवरलाल व्यास, शेयर ब्रोकर आर.आर. बोहरा, दिल्ली के कागज व्यापारी देवकिशन चंदा, रुड़की आईआईटी के रोहन पुरोहित आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगरसेवक मधु पुरोहित ने किया।
भारत विकास परिषद द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन
अंधेरी: भारत विकास परिषद के जे.बी.नगर शाखा द्वारा सदस्यों के परिवारों का दीपवली स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम श्री घनश्यामदास पोद्दार के प्रांगण में ‘गीतों की एक शाम’ सुनील छाबरिया एण्ड टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सुनील छाबरिया एण्ड टीम के साथ शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश तोदी, सुभाष बंसल, श्रीमती पुष्पा बंसल एवम् प्रान्तीय अध्यक्ष विद्याधर मोरवाल सपत्नीक उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा संरक्षक शिवकुमार खेतान, रामअवतार पोद्दार, डॉ. करूणा केडिया एवम् दीनानाथ केडिया आदि ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
मेघावी छात्रों को सम्मान भारत विकास परिषद् जे.बी.नगर शाखा एवम् केडिया सेवा ट्रस्ट के सहयोग से मेघावी छात्रों का पुरस्कार समारोह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, इसके अंतर्गत भारत विकास परिषद् के सदस्यों के बच्चों को मेरिट में आने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश तोदी एवम् डॉ. करूणा केडिया ने कु. अरूण श्रीवास्तव को प्रशस्ती पत्र एवम् ट्राफी प्रदान की।
अग्रबंधू सेवा समिति मुंबई का दीपावली स्नेह मिलन समारोह
मुंबई : अग्रबंधू सेवा समिति मुम्बई द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दीपावली स्नेह मिलन समारोह सोमवार, १२ नवंबर को सायं ६ बजे से अजंता पार्टी हॉल, एस. वी. रोड, गोरेगाँव (प.) में संस्थाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) की अध्यक्षता, मानदमंत्री उदेश अग्रवाल व ट्रस्टी अमरीशचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा महिलाध्यक्षा शोभा बृजमोहन अग्रवाल के सानिध्य में ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल के संचालन और ट्रस्टी मनमोहन गुप्ता, किशनचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल तथा अनिल पी. अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
संयुक्तमंत्री अनिल आर. अग्रवाल ने बताया कि इसमें संस्था के सभी सदस्य परिवारों ने सम्मिलित होकर समारोह को सफल बनाया। विशेष अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवियों में महेशचंद वंशीधर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल (थाना), बाबूलाल अग्रवाल (मालाड), राम बाबूलाल जाजोदिया, बी.के. अग्रवाल, श्रीधर गुप्ता, विनय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (गोरेगाँव), रतनलाल बारोलिया, स्नेहलता मनमोहन गुप्ता,रेनू ओमप्रकाश अग्रवाल, विमला गोपालदास गोयल, शैलेंद्र गोयल, सीए उत्तम अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, जयकांत शुक्ला (कांग्रेस नेता) एवं ज्योतिषार्य आफाक खान आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को गरिमामय बनाया। महिला मंत्री मधु राजेंद्र अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष बबीता शरद गोयल ने बताया कि उपस्थित सदस्य परिवारों / महानुभावों के मनोरंजन हेतु म्यूजिकल नाइट (जिसमें भूले-बिसरे गीत का भी समावेश था) का भी आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया। साथ ही गायकों की प्रस्तुति को सराहा भी। अग्रवाल समाज की प्रतिभा कुमारी रिया अग्रवाल ने अपने गीतों के माध्यम से सभी का मनमोह लिया। अतिथियों का स्वागत संस्था के संयुक्त मंत्री रामप्रकाश मित्तल और सदस्य राजेंद्र आर. अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,चमनलाल अग्रवाल (वसई) और गोविंद एन. अग्रवाल आदि ने किया|