‘जांगिड़ सेवा’ संघ द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
by admin · Published · Updated
‘जांगिड़ सेवा’ संघ द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
मुंबई: डॉ. काशिनाथ घाणेकर नाट्यगृह, थाणा में जांगिड़ समाज द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गयी, समाज के बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक और सामाजिक नृत्य व नाटक रंगारंग प्रस्तुति की गई, कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती संगीता एवं श्री दयानंद द्वारा किया गया।समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सम्मान किया गया, वरिष्ठ सम्मानित दम्पत्ति का सम्मान श्रीमती व श्री प्रहलाद शर्मा को संस्था के वर्तमान अध्यक्ष हरिराम जांगिड द्वारा प्रदान किया गया, समारोह में पधारी राजनीति व समाजसेवा से जुड़ी महिला काँग्रेस की महामंत्री श्रीमती सुमन अग्रवाल का सम्मान महिला कमिटी अध्यक्ष मीना जांगिड द्वारा किया गया,
सभी अतिथियों का स्वागत श्रीफल, शॉल व पुष्पगुच्छ देकर किया गया, साथही समाज के युवाओं को शिक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र व चांदी के मंडल देकर उन्हें अपने जीवन में उन्नति के प्रेरणा स्वरूप प्रदान किया गया। ‘मेरा राजस्थान’ के पत्रकार विरेन्द्र जैन का भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष हरिराम जांगिड द्वारा संस्था के वर्ष भर के क्रिया कलापों को समाज के सामने जानकारी दी गयी।
भारत मर्चेंट चेम्बर द्वारा दिवाली स्नेह सम्मेलन का आयोजन
कपड़ा बाजार की अग्रणी संस्था भारत मर्चेंट चेंबर ने दिवाली स्नेह सम्मेलन आयोजित किया, कार्यक्रम में (बाएं से दाएं) देवकीनंदन जिंदल, विनोद गुप्ता, राजपुरोहित, मिलिंद देवड़ा, चंद्रकिशोर पोद्दार, विजय लोहिया, नरेंद्र पोद्दार, नरसिंह मेंग्जी, राजीव सिंघल, भाई जगताप, गुणवंत सेठ और संतोष राउत आदि उपस्थित थे। इसके अलावा, सांसद सावंत, आकाश राजपुरोहित, रीटा मकवाना, सुबोध गुप्ता, श्रीप्रकाश केडिया, रमन गुप्ता और कपड़ा व्यापारी मौजूद थे। प्रसिद्ध सामाजिक संस्कृतिक संस्था ‘परोपकार’द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजक ‘परोपकार’ का दिवाली स्नेह सम्मेलन ठक्कर क्लब चौपाटी में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मफतराज मुनोत, कमल खेतान, अमरीश अग्रवाल, गणेश गुप्ता, गणपत कोठारी, श्रीगोपाल खेतान, विजय लोहिया, रामकिशोर दरक, राजेंद्र झुनझुनवाला, शंकर जालान एवं आनंद शोरेवाला की विशेष उपस्थिति रही।सम्मेलन में पुराने गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था के अध्यक्ष शंकर केजरीवाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
लक्ष्मणगढ प्रवासी परिषद द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन :लक्ष्मणगढ़ प्रवासी परिषद ने डिजिटल डायरेक्टरी शुरू कर करीब १५० सदस्यों को जोड़ा है। दिवाली मिलन समारोह में यह संख्या १,००० तक पहुंचाने की कोशिश की गई, संस्था के सदस्य आचार्य डॉ. महेन्द्र जोशी ने बताया कि परिषद कार्यक्रमों के माध्यम सेराष्ट्रीय हित के कार्यों से लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित करता है।
साझी दिवाली मिलन का आयोजन: ताली अरदास कीर्तन गु्रप और साई दर्शन मंदिर परिवार के साझा प्रयास से मुंबई के श्याम प्रेमियों का दिवाली स्नेह सम्मेलन रखा गया। दीप प्रज्वलन अशोक सरावगी, नरेंद्र खेतान, मुरारी तोदी ने किया, वहीं, राजू खंडेलवाल, राजेश शर्मा, महेश पोद्दार, अरूण अग्रवाल, संजीव जालान, विनीत पटोदिया और नीरज खेतान विशेष सहयोग रहा।
दिवाली स्नेह सम्मेलन:मुंबई : वैष्णव समाज संघ तथा राजस्थान वैष्णव ब्राह्मण भवन ट्रस्ट के तत्वावधान में वैष्णव समाज का ३९वां दिवाली स्नेह सम्मेलन १८ नवंबर को भाईंदर में संपन्न हुआ। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष
के जयंतीभाई वैष्णव, आयकर उपायुक्त जयपाल स्वामी, संस्था प्रमुख रामचन्द्र वैष्णव उपस्थित थे। इस मौके पर वरिष्ठजनों और मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पोरवाल और अनिल एम. वैष्णव ने किया। यहां रामचंद्र वैष्णव का जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम में रमेशभाई वैष्णव, इंद्रजीत वैष्णव, भानुशंकर वैष्णव, पुरुषोत्तम वैष्णव, सोहन वैष्णव, महिला अध्यक्ष जशोदाबेन वैष्णव और कार्यकारिणी के लोग उपस्थित थे।
भारत मर्चेंट चेम्बर द्वारा दिवाली स्नेह सम्मेलन का आयोजन
कपड़ा बाजार की अग्रणी संस्था भारत मर्चेंट चेंबर ने दिवाली स्नेह सम्मेलन आयोजित किया, कार्यक्रम में (बाएं से दाएं) देवकीनंदन जिंदल, विनोद गुप्ता, राजपुरोहित, मिलिंद देवड़ा, चंद्रकिशोर पोद्दार, विजय लोहिया, नरेंद्र पोद्दार, नरसिंह मेंग्जी, राजीव सिंघल, भाई जगताप, गुणवंत सेठ और संतोष राउत आदि उपस्थित थे। इसके अलावा, सांसद सावंत, आकाश राजपुरोहित, रीटा मकवाना, सुबोध गुप्ता, श्रीप्रकाश केडिया, रमन गुप्ता और कपड़ा व्यापारी मौजूद थे। प्रसिद्ध सामाजिक संस्कृतिक संस्था ‘परोपकार’द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजक ‘परोपकार’ का दिवाली स्नेह सम्मेलन ठक्कर क्लब चौपाटी में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मफतराज मुनोत, कमल खेतान, अमरीश अग्रवाल, गणेश गुप्ता, गणपत कोठारी, श्रीगोपाल खेतान, विजय लोहिया, रामकिशोर दरक, राजेंद्र झुनझुनवाला, शंकर जालान एवं आनंद शोरेवाला की विशेष उपस्थिति रही। सम्मेलन में पुराने गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था के अध्यक्ष
शंकर केजरीवाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं। लक्ष्मणगढ प्रवासी परिषद द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन : लक्ष्मणगढ़ प्रवासी परिषद ने डिजिटल डायरेक्टरी शुरू कर करीब १५० सदस्यों को जोड़ा है। दिवाली मिलन समारोह में यह संख्या१,००० तक पहुंचाने की कोशिश की गई,संस्था के सदस्य आचार्य डॉ. महेन्द्र जोशी ने बताया कि परिषद कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय हित के कार्यों से लोगों को जुड़ने केलिए प्रेरित करता है। साझी दिवाली मिलन का आयोजन: ताली अरदास कीर्तन गु्रप और साई दर्शन मंदिर परिवार के साझा प्रयास से मुंबई के श्याम प्रेमियों का दिवाली स्नेह सम्मेलन रखा गया। दीप प्रज्वलन अशोक सरावगी, नरेंद्र खेतान, मुरारी तोदी
कपड़ा बाजार की अग्रणी संस्था भारत मर्चेंट चेंबर ने दिवाली स्नेह सम्मेलन आयोजित किया, कार्यक्रम में (बाएं से दाएं) देवकीनंदन जिंदल, विनोद गुप्ता, राजपुरोहित, मिलिंद देवड़ा, चंद्रकिशोर पोद्दार, विजय लोहिया, नरेंद्र पोद्दार, नरसिंह मेंग्जी, राजीव सिंघल, भाई जगताप, गुणवंत सेठ और संतोष राउत आदि उपस्थित थे। इसके अलावा, सांसद सावंत, आकाश राजपुरोहित, रीटा मकवाना, सुबोध गुप्ता, श्रीप्रकाश केडिया, रमन गुप्ता और कपड़ा व्यापारी मौजूद थे। प्रसिद्ध सामाजिक संस्कृतिक संस्था ‘परोपकार’द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजक ‘परोपकार’ का दिवाली स्नेह सम्मेलन ठक्कर क्लब चौपाटी में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मफतराज मुनोत, कमल खेतान, अमरीश अग्रवाल, गणेश गुप्ता, गणपत कोठारी, श्रीगोपाल खेतान, विजय लोहिया, रामकिशोर दरक, राजेंद्र झुनझुनवाला, शंकर जालान एवं आनंद शोरेवाला की विशेष उपस्थिति रही। सम्मेलन में पुराने गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था के अध्यक्ष
दिवाली स्नेह सम्मेलन
मुंबई : वैष्णव समाज संघ तथा राजस्थान वैष्णव ब्राह्मण भवन ट्रस्ट के तत्वावधान में वैष्णव समाज का ३९वां दिवाली स्नेह सम्मेलन १८ नवंबर को भाईंदर में संपन्न हुआ। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष के जयंतीभाई वैष्णव, आयकर उपायुक्त जयपाल स्वामी, संस्था प्रमुख रामचन्द्र वैष्णव उपस्थित थे। इस मौके पर वरिष्ठजनों और मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पोरवाल और अनिल एम. वैष्णव ने किया। यहां रामचंद्र वैष्णव का जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम में रमेशभाई वैष्णव, इंद्रजीत वैष्णव, भानुशंकर वैष्णव, पुरुषोत्तम वैष्णव, सोहन वैष्णव, महिला अध्यक्ष जशोदाबेन वैष्णव और कार्यकारिणी के लोग उपस्थित थे।
शरद गोपीदासजी बागडी को ‘राष्ट्रीय समाज-रत्न जीरो माईल-२०१८' पुरस्कार
राष्ट्रीय जीरो माईल फाऊंडेशन द्वारा अपना सालाना राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह होटल हैरिटेज मे मनाया गया। इसमे देश भर के समाजिक, राजनैतिक, कला, लेखन, साहित्य, खेलकुद, पत्रकारिता, आरोग्य, शिक्षा, विज्ञान आदि के चुने हुये लोगो को पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथीयो महापौर नंदाताई जिचकार, मेडिट्रिना न्युरो सर्जन डॉ समीर पालतेवार, मुंबई भायंदर की महापौर व नगरसेविका श्रीमती गीता जैन, हायकोर्ट ऐड काले, पुर्व सांसद राज्यमंत्री दत्ता मेघे, वर्ड कंस्टिट्युशन व अमेरिकन पार्लेमैंटैरियन डॉ सुधीर तारे, संस्था अध्यक्ष डॉ आनंद शर्मा के हाथो हुआ।मुख्य अतिथीयो का परिचय डॉ मनोज साल्पेकर ने दिया। कार्यक्रम के शुरुवात मे शरद गोपीदासजी बागडी का परिचय देते हुये डॉ मनोज साल्पेकर ने बताया की शरदजी बागडी को अब तक एक अंतराष्ट्रीय पुरस्कार, आठ नेशनल पुरस्कार व २७ राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुये है।शरदजी बागडी लायंस क्लब, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, लघु उघोग भारती, ऊश् नागपुर युनिवरसीटी aत्ल्स्aहग् aेदेग्aूग्दह आदि अनेको संस्था ओ के सदस्य व पदाधिकारी है। शरदजी को करीब सौ से ज्यादा संस्थाओ, कार्यक्रमो मे बतौर मुख्य अतिथी भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शरदजी को सभी मुख्य अतिथीयो महापौर नंदाताई जिचकार, दत्ता मेघे पर्व राज्यमंत्री, आमदार व नागपुर के इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेजो के संस्थापक, डॉ सुधीर तारे अमेरिकन पार्लिमेटेरियन, ऐड काले हायकोर्ट, डॉ समीर पालतेवार न्युरोसर्जन मेडीट्रिना हास्पिटल चैन, मुंबई महापौर गीता जैन के हाथो से ‘समाज-रत्न जीरो माईल-२०१८’ दिया गया। शरदजी बागडी ने पुरस्कार के लिये अपने मम्मी- बाबुजी, मित्रो व जीरो माईल फाऊंडेशन के पदाधिकारियो का आभार प्रकट किया।