पितृ पक्ष का महत्व : पौराणिक ग्रंथों में वर्णित किया गया है कि देवपूजा से पहले जातक को अपने पूर्वजों की पूजा करनी चाहिये। पितरों के प्रसन्न होने पर देवता भी प्रसन्न होते हैं। यही कारण है कि भारतीय संस्कृति में जीवित रहते हुए घर के बड़े बुजूर्गों का सम्मान और मृत्योपरांत श्राद्ध कर्म किये जाते हैं। इसके पीछे यह मान्यता भी है कि यदि विधिनुसार पितरों का तर्पण न किया जाये तो उन्हें मुक्ति नहीं मिलती और उनकी आत्मा मृत्युलोक में भटकती रहती है। पितृ पक्ष को मनाने का ज्योतिषीय कारण भी है। ज्योतिषशा में पितृ दोष काफी………….
राजस्थानियों के विचारों के साथ समस्त राजस्थान समाज को एकजुट करने वाली एकमात्र पत्रिका मेरा राजस्थान लगातार १८ वर्षों से कार्यरत
भारतीय सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनैतिक, ऐतिहासिक भावना को प्रेरित करती पत्रिका मैं भारत हूँ लगातार १२ वर्षों से कार्यरत
अन्य प्रकाशन
लेटेस्ट अपडेटस प्राप्त करने के लिए खुद को सब्सक्राइब करें
सम्पादकीय
बिजय कुमार जैन
वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक
हिंदी सेवी-पर्यावरण प्रेमी
भारत को भारत कहा जाए का आव्हान करने वाला एक भारतीय
सम्पादकीय
विदेश की धरती पर भारतीय मित्र परिवारों से मिला अद्भुत प्यार व सम्मान से मन हुआ प्रसन्नचित
‘भारत को केवल ‘भारत’ ही बोला जाए’ घ्र्Dघ्A नहीं अभियान की सफलता के लिए जब मैं ‘अमेरिका’ में स्थापित ‘न्यू यॉर्क’ व प्यारी सी नगरी ‘न्यू जर्सी’ गया, तो वहां का वातावरण देख अति प्रसन्नता हुई, वहां पर भारत के विभिन्न समुदायों की संस्थाओं से जब संपर्क किया तो हर किसी ने एक ही बात कही कि हम तो अपने देश को ‘भारत’ ही बोलना व लिखना चाहते हैं, लेकिन यहां पर हमारे देश को घ्र्Dघ्A के नाम से ही जाना जाता है, हमें पता ही नहीं था कि ‘भारत’ की धरती पर यह अभियान छिड़ा हुआ है कि अब अपने देश का नाम केवल ‘भारत’ ही रहे, जब मैंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थान, भारत सरकार से पंजीकृत ‘मैं भारत हूं फाऊंडेशन’ ने विभिन्न २२ भारतीय भाषाओं में राष्ट्रीय गीत का निर्माण किया है, तो हर किसी ने उस गीत को सुना, सराहना की और खुशियां जाहिर की, यह तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन कहते हैं ना ‘जब जागो तब सवेरा’ बहुत ही खुशी हुई विदेश में रहने वाले भारतीय परिवारों को कि अपने देश का नाम बहुत ही जल्द विश्व के मानचित्र (उथ्ध्ँE) में घ्र्Dघ्A की जगह ‘भारत’ लिखा जाएगा।
‘भारत नाम सम्मान’ राष्ट्रीय गीत को सुनकर विदेश में प्रवासित भारतीयों ने एक ही बात कही ‘जय भारत’!
कहते हैं तकलीफें चाहें जितनी भी आएं
कमर कस मेहनत पर उतर जाएं
‘भारत’ नाम के झंडे को हम विश्व में लहराएं
विदेश की धरती का अनुभव तो आपके समक्ष मैं व्यक्त करता ही रहूंगा, लेकिन जिस प्रकार विदेश में रहने वाले भारतीय परिवारों का मुझे प्यार मिला, उसके लिए मैं सभी भारत मां के लाडलों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि वे सभी साथ दें, सहयोग दें, तो एक दिन जरूर विश्व में ‘भारत’ नाम का झंडा लहराएगा और ‘जय भारत’ का उद्घोष बुलंदी पर होगा।
‘भारत’ का एक राज्य ‘राजस्थान’ का एक ऐतिहासिक व धार्मिक शहर ‘लाडनूं’ का प्रस्तुत ऐतिहासिक विशेषांक कैसा लगा, जरूर बताएं, साथ ही ‘महेश नवमी’ के पर्व पर हुए ‘भारत’ के हर जगह कार्यक्रम हुए, उसकी प्रस्तुति पढ़कर जरूर बताएं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिका ‘मेरा राजस्थान’ का प्रस्तुत विशेषांक आप सभी को कैसा लगा, आपका मार्गदर्शन आगामी विशेषांकों को और भी पठनीय बनाएगा।
जय जय राजस्थान!