वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक
भ्रमणध्वनि: ९३२२३०७९०८
अणुडाक: mailgaylordgroup@gmail.com
कविता
सामाजिक माध्यम
फरवरी-२०२२ पत्रिका पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान विधान सभा द्वारा 'राजस्थानी' को दिया गया राजभाषा का दर्जा
सिंधी अनमोल रतन
लेटेस्ट अपडेटस प्राप्त करने के लिए खुद को सब्सक्राइब करें
सम्पादकीय
फरवरी-२०२२
सम्पादकीय
बिजय कुमार जैन
वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक
हिंदी सेवी-पर्यावरण प्रेमी
भारत को भारत कहा जाए का आव्हान करने वाला एक भारतीय
कौन कहता है, भादरा कस्बा है
भादरा प्रवासियों में तो मानव सेवी जज्बा है
भादरा का इतिहास ‘मेरा राजस्थान' के प्रबुद्ध पाठकों के हाथों में समर्पित करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है की
एक और राजस्थान का धार्मिक स्थल ‘भादरा' के बारे में भादरा निवासियों व प्रवासियों ने जो मुझे मौका दिया
और बहुत सी कुछ जानकारियों के साथ ‘भादरा' का ऐतिहासिक विशेषांक आप सभी के हाथों में है। इतना ही
कहूंगा कि ‘भादरा' की भूमि बहुत ही पावन, धार्मिक, दानदाताओं व समाजसेवियों की एक ऐतिहासिक भूमि है।
गर्व इस बात का भी होता है कि ‘भादरा' के निवासियों ने भारत को आजादी दिलाने में भी निर्णायक भूमिका
निभाई है। ‘भादरा’ के निवासी व प्रवासी आज जो पूरे विश्व में फैले हैं अपनी कर्मभूमि में कर्मठता दिखाते हुए
‘भादरा' के नाम को भी रोशन कर रहे हैं। आइए हम सब मिलकर ‘भादरा' भूमि को प्रणाम करें और जब भी मौका
मिले एक बार ‘भादरा' जरूर जाएं ऐसी मेरी विनती है।
१४ फरवरी २०२२ को विश्वकर्मा जयंती है। हम सभी जानते हैं की धरती के शिल्पकार विश्वकर्मा जी ही हैं जिन्हें
‘मेरा राजस्थान' परिवार का कोटि-कोटि नमन।
‘मेरा राजस्थान' का आगामी अंक राजस्थान की एक और पावन भूमि ‘भीम' के साथ, रंग बिरंगी होली के त्यौहार
की बातें साथ ही ‘राजस्थान स्थापना दिवस’ का भी अंक होगा जो संकलनीय तो रहेगा ही, पठनीय भी होगा है
ऐसा विश्वास दिलाता हूं।
‘भारत को केवल ‘भारत' ही बोला जाए इंडिया नहीं' जिसके लिए कई-कई भारत मां के लाडलों समर्थन दिया है
और कहा है कि जब तक भारत को केवल ‘भारत’ का सम्मान नहीं मिलेगा हम भारतीय चैन से नहीं बैठेंगे। मैं
सभी लाडलों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और निवेदन करता हूं कि साथ दें, सहयोग दें, भारत नाम को इंडिया
से आजादी दिलाने के लिए…..