दाधीच समाज मुम्बई द्वारा महर्षि
by admin · Published · Updated
दाधीच समाज मुम्बई द्वारा महर्षि दधिची की ४९वीं जयन्ती बजाज हॉल एस. वी. रोड, मालाड वेस्ट, मुम्बई में रविवार, दिनांक १६ सितम्बर को बड़ी धूमधाम से मनायी गई, इस अवसर पर समाज के लोग परिवार सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए, समाज अध्यक्ष डा.सी. एल. दाधीच ने सभी का तहेदिल से स्वागत किया तथा महर्षि दधिची के महान त्याग का अनुकरण करने की सलाह दी। इस अवसर पर भजन तथा राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति एस एन. गग्गड एवं पार्टी द्वारा की गयी तथा जाने माने हास्यसम्राट कांकरोली निवासी सुनील जी व्यास, जो कि विशिष्ट अतिथि बतौर पधारे थे ने माँ पर कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया। समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य बहुत ही सराहनीय रहा।
दो पद यात्री जिनमें एक नन्दलाल तिवारी, जिन्होंने नासिक से माताजी मन्दिर गोठमांगलोद तक की पद यात्रा कर माँ दधिमती का चमत्कारिक संस्मरण बयॉं किया जिससे अपनी बच्ची को जीवन दान मिला, विशेष सम्मान कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद जी दाधीच ने किया, इस शुभ अवसर पर समारोह अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा (रेवासा वाले) का परिचय समाज मंत्री आशीष शर्मा ने दिया मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद शर्मा (पूर्व समाज अध्यक्ष, जौधपुर) का स्वागत समाज उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने किया। कमेटी मेम्बर हीरालाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुनिल व्यास, विशिष्ट अतिथी का परिचय दिया एवं समारोह के सम्माननीय अतिथी गोपाल शर्मा (पूर्व समाज अध्यक्ष,कोटा) रहे, सभी ने समाज द्वारा आयोजित गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की, समाज के मंत्री आशीष शर्मा ने सभी की उपस्थिति के लिये धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया तथा सभी उपस्थित जन समुदाय को महा प्रसाद लेकर जाने के लिए आग्रह किया गया।