मैं भारत हूँ संघ ने मुंबई की मशहूर राजस्थानी कॉलोनी जे.बी. नगर की ७५वीं सालगिरह मनाई

मैं भारत हूँ संघ ने मुंबई की मशहूर राजस्थानी कॉलोनी जे.बी. नगर की ७५वीं सालगिरह मनाई(Mai Bharat hun Sangh has established the famous Rajasthani colony of Mumbai JB nagar 75th anniversary of the city celebrated)
भारत की आर्थिक राजधानी कही जाती है मुंबई, मुंबई का ह्य्दय कहा जाने वाला अंधेरी पूर्व में स्थित है जे.बी. नगर, जो मिनी राजस्थान के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां के निवासियों की अधिकतम संख्या राजस्थानियों की है।
स्थापना व विकास में राजस्थानीयों की अहम् भूमिका रही है। इसी जे.बी. नगर की ७५ वीं वर्षगांठ पर २५ मई २०२१ को ‘मैं भारत हूँ’ संघ के तत्वाधान में ़जूम वेबीनार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बिजय कुमार जैन ने व मंच संचालन श्रीमती निशा लड्ढा कोलकाता ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना समूह नृत्य के माध्यम से किया गया, इसके बाद दिलीप दुबे ने कार्यक्रम के लिए व वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी, तत्पश्चात बिजय कुमार जैन द्वारा जे.बी. नगर की विशेषताओं, जे.बी.नगर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व सेवाएं प्रदान करने वाले कई परिवारों का परिचय करवाया। गायक रवि जैन द्वारा गाया गया ‘मैं भारत हूँ’ गीत का वीडियो प्रस्तुत किया गया। इस मधुर गीत के पश्चात जे.बी. नगर निवासी जयेश मेहता द्वारा जे.बी. नगर के विकास व उत्थान में महान विभूतियों के योगदान का उल्लेख किया गया, जिनमें घनश्यामदास पोद्दार (संस्थापक पोद्दार विद्यालय), शिवकुमार भुवालका (समाजसेवी व क्रांतिकारी), मदनलाल राजपुरिया (राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्टी), प्रेमचंद केडिया, बालमुकुंद अग्रवाल (सॉलीसीटर), भगवती प्रसाद खेतान, किशन गोपाल राजपुरिया (संस्थापक पंचायती वाडी जो वर्तमान में गोयंका भवन के नाम से प्रसिद्ध है) खोताराम चौधरी, जगमोहन बालावर, अनिल सराफ, जमुनादास अडूकिया, दामोदर करसनवाला, जमुनादास बोहरा (संस्थापक पिरामल उद्यान व लायंस क्लब आफ जे.बी.नगर) पंडित इंद्र दाधीच, जमुनालाल मालपानी, विश्वनाथ समदानी जैसी महान विभूतियों के कार्य व उनके उपलब्धियों का बखूबी से वर्णन किया गया, इसके बाद श्रीमती सुमिता केशवा जी द्वारा राजस्थानी गीत प्रस्तुत किए गए, जिसमें राजस्थानी की विशेषताओं का उल्लेख किया गया। जे.बी. नगर नवरत्नों का सम्मान किया गया, जिनमें डॉ. विनोद टिबड़ेवाल, अशोक बगडका, अनिल प्रेमचंद केडिया, डॉ. भगवती दाधीच (योग गुरु) सुमतिलाल गांधी, अ‍ॅड. विजय कनोडिया, प्रेम रतन दमानी, डॉ एस. के. केडिया, योगेंद्र राजपुरिया जैसी महान हस्तियो को जे.बी. नगर रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। जे.बी. नगर निवासी तरुण देसाई ने लायंस क्लब ऑफ जे.बी. नगर के कार्यों का उल्लेख किया और लायंस क्लब की स्थापना व विकास में सहयोगी विभूतियों का उल्लेख किया। जे.बी.नगर की सक्रिय महिला विमला समदानी, एॅड. पुष्पा बंसल ने भी अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। एक वीडियो के माध्यम से जे.बी.नगर की झलकियां भी प्रस्तुती की गई। देश भक्ति गीत नृत्य प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात अध्यक्ष बिजय कुमार जैन व अग्रबंधु सेवा समिति के ट्रस्टी कान बिहारी अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
?>