अमेरिका में भारत गौरव सम्मान से अलंकृत

smiling

दिनांक ३०-६-२०१३ को रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुए महासभा के २७वें सत्र के चुनाव में श्री जोधराजजी लड्ढा सभापति पद पर निर्वाचित हुए। इनके कार्यकाल में महासभा द्वारा कई समाजसेवा मूलक योजनाएं बनाई गई एवं उन्हें मूर्तरूप प्रदान किया गया, जिनमें माहेश्वरी मातोश्री सेवा प्रकोष्ठ योजना एवं माहेश्वरी सर्वांगीण विकास योजना प्रमुख है। दिनांक २६-२७ अक्टूबर २०१३ को सूरत गुजरात में महासभा की प्रथम कार्यसमिति बैठक में माहेश्वरी मातोश्री सेवा प्रकोष्ठ एवं माहेश्वरी सर्वांगीण विकास योजना का गठन हुआ। माहेश्वरी मातोश्री सेवा प्रकोष्ठ के तहत वर्तमान में ७७८ निराश्रित एवं जरूरतमंद बहनों को मासिक १००० रूपए सहायता दी गई एवं माहेश्वरी सर्वांगीण विकास योजना के तहत समाज के ३८ विकलांगों एवं २२ वयोद्ध का १००० रूपए मासिक सहायता प्रदान की गई। दिनांक १९-२० जुलाई २०१४ को वाराणसी (उ.प्र.) में हुई द्वितीय कार्यसमिति की बैठक में २७ समितियों का गठन किया गया एवं सभापति श्री जोधराजजी लड्ढा द्वारा श्री रागोपाल माहेश्वरी स्मृति शिक्षा केन्द्र को ११ लाख अनुदान राशि प्रदान करके गतिमान किया गया। दिनांक २० एवं २१ दिसम्बर २०१४ को वृंदावन (उ.प्र.) में आयोजित हुई तृतीय कार्यसमिति की बैठक में सुप्रसिद्ध उद्यमी श्रीमती राजश्रीजी बिड़ला, श्री श्यामजी जाजू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-भारतीय जनता पार्टी, श्री ओमजी बिड़ला, सांसद, श्री विनोदजी अजमेरा, आई. ए. एस. की उपस्थिति में राष्ट्रनिर्माण में माहेश्वरी समाज के योगदान पर दिल्ली में कार्यशाला रखने की योजना बनी। दिनांक १३-१४ जून २०१५ को गुलबर्गा (कर्नाटक) में हुई चतुर्थ कार्यसमिति की बैठक में हॉस्टल निर्माण की घोषणा की गई। इस सत्र में गुलबर्गा एवं कोलकात्ता में छात्रावास बनाने की योजना बनीं, इन्दौर छात्रावास का शिलान्यास हुआ एवं निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा है। दिनांक १७-१८ दिसम्बर को कोलकात्ता में आयोजित हुई २८ वें सत्र के चुनावी बैठक के दौरान यहां दो छात्राावासों का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। इसके अलावा श्री जोधराजजी लड्ढा कोलकाता में आयोजित हुई अजमेर एसोसिएशन के संस्थापक सचिव और लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट जोन के चेयरमैन रह चुके हैं। जनवरी १९९९ में पुष्कर के माहेश्वरी सेवा सदन में हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अधिवेशन में स्वागताध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इस अधिवेशन में गौरवशाली ट्रस्ट श्री आदित्य विक्रम बिड़ला मेमोरियल व्यापार सहयोग केन्द्र का गठन हुआ था। अप्रैल २००० में हरिद्वार में आयोजित माहेश्वरी महाकुम्भ और माहेश्वरी सेवा सदन, हरिद्वार के लाकोर्पण समारोह में स्वागाताध्यक्ष होने का अवसर मिला। जून २००१ में वृंदावन में माहेश्वरी भवन के उद्घाटन और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि थे। अक्टूबर २००३ में नाथद्वारा में आयोजित स्वामी मथुरेश्वरजी महाराज, बड़ौदावाले की भागवत कथा में स्वागताध्यक्ष रहे। वर्ष २००३ में नाशिक के कुम्भ मेले में आज्ञानुवर्तिनी सिंहस्थ कुम्भ महापर्व राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष के रूप में सेवाएं प्रदान की। अक्टूबर २००४ में सप्ताह व्यापी गोवर्धन महोत्सव के अध्यक्ष रहे। अखिल भारतवषीर्य श्री निम्बकातीर्थ, सलेमाबाद, किशनगढ़, अजमेर में नवम्बर २००४ में श्री भगत्रिम्बकाचार्य के ५१०० वीं जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, इस आयोजन में उपस्वागताध्यक्ष का दायित्व का

पालन किया। वर्ष २००७ में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति, कोलकाता के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दी। वर्ष २०१२ के जनवरी में गुजरात के श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे श्री सोमनाथ माहेश्वरी समाज के अतिथिगृह के शिलान्यास समारोह में भूमि पूजन किया। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के सप्तम सत्र में अकोला में आयोजित महा-अधिवेशन में विशेष अतिथि, नवम सत्र में नागपुर में आयोजित गृह औद्योगिक मेला में श्रीमान वेणुगोपालजी बांगड़ के साथ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दिल्ली के नव अरूणोदय में तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल एवं श्रीमती सरलाजी बिड़ला के साथ उपस्थित हुए। वर्ष २०१३ में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के कोलकाता अधिवेशन में श्रीमान बसंत कुमारजी बिड़ला एवं श्रीमती सरलाजी बिड़ला के साथ मंच पर शोभायान थे। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सेवा सदन के ‘चारभुजा’ भवन के लोकर्पण समारोह में मुख्य अतिथि एवं श्रीगंगानगर (राजस्थान) में ऑफिस ब्लॉक, लिफ्ट एवं लिफ्ट ब्लॉक समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कोलकाता में गणेश उत्सव के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल के महामहित राज्यपाल की उपस्थिति

के कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित हुए। जयपुर में आयोजित ज्वेल्स ऑफ राजस्थान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पाली में श्री माहेश्वरी सदन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उज्जैन में आयोजित श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट द्वारा भवन निर्माण, श्री महेश धाम के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में दिनांक ०७/०२/२०१६ को कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित हुए। उज्जैन में आयोजित दिनांक २०/०३/२०१६ को होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दिनांक ०१/०५/२०१६ को कोटा छात्रावास द्वारा आयोजित नवनिर्मित दो तल्ले के शिलान्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दिनांक ३१/०७/२०१६ को बेमेतरा छत्तीसगढ़ में माहेश्वरी भवन लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दिनांक ०७/०८/२०१६ को इंदौर में श्रीमती सीता देवी जयनारायण जाजू माहेश्वरी छात्रावास के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके अलावा अनगिनत कई बार अपने पैतृक निवास स्थान अजमेर जिले की कई सामाजिक संस्थाओं से प्रत्यक्ष व सक्रिय रूप से जुड़े हुए है।

?>