१० फरवरी २०२१ को संभावित ‘भारत सम्मान दीपोमय यात्रा’ सफल होगी

भारत सम्मान दीपोमय यात्रा

१० फरवरी २०२१ को संभावित ‘भारत सम्मान दीपोमय यात्रा’ सफल होगी

वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक बिजय कुमार जैन द्वारा आव्हान
‘भारत सम्मान दीपोमय यात्रा’ :जब हम किसी नाम का उल्लेख करते हैं तो उनके सामाजिक व मनोवैज्ञानिक मायने तो होता ही हैं, साथ ही उसका अपना अस्तित्व व ताकत भी होता है ‘भारत’ में भी वही ताकत है, इसी तत्थ को सोचने, समझने व बनाए रखने के लिए, १० फरवरी से २१ फरवरी २०२१ को ‘भारत सम्मान दीपोमय यात्रा’ का आयोजन किया गया है, इस यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से ‘मैं भारत हूँ’ समूह द्वारा गत १३ दिसम्बर २०२० को जूम पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें ‘भारत को भारत ही बोलो अभियान’ के बारे में चर्चा की गयी। वेबीनार के मुख्य प्रेरणास्त्रोत श्री बिजय जी जैन मुम्बई थे। वेबीनार का आयोजन कोलकाता निवासी अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती शोभा जी सादानी के सानिध्य एवम कोलकोता निवासी श्रीमती निशा जी लढढा के संचालन में किया गया। लगभग १०० गणमान्य हस्तियों ने सहभाग लिया।
उक्त वेबीनार में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम जी जाजू, भारतवर्षीय मारवाडी सम्मेलन के श्री गाडो़दिया जी, मोटिवैशनल स्पीकर रमेश जी परतानी,सतीष जी चरखा,श्रीमती कल्पना जी गगरानी, राजस्थान फाऊँडेशन से श्री विनोद जी अजमेरा की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
श्री जयंतो जी घोषाल,श्रीमती ममता जी बिनानी, श्री संदीप जी काबरा,श्री संतोष जी सराफ, श्रीमती गीता जी मुंदडा, श्रीमती सुशीला जी काबरा, श्री कमलजी भूतड़ा श्रीमती शांता जी शारदा, श्रीमती शारदा जी लखोटिया, श्रीमती रेखा जी लाखोटिया, श्रीमती ज्योति जी राठी, श्रीमती किरण जी लड्डा, श्री शंकर जी केजरीवाल परोपकार मुंबई, श्री मधुसूदन जी गांधी, श्रीमती उमा जी झुनझुनवाला,श्रीमती सुधा जी जैन,श्रीमती अनुपमा जी जैन,श्री विनोद जी माहेश्वरी मुम्बई,श्रीमती मंजू जी मित्तल,श्रीमती संगीता जी गुप्ता, श्रीमती इंदु जी गर्ग ने भी अपने विचार रखे। वेबीनार का निष्कर्ष यह निकला कि सभी मिलकर १० जनवरी २०२१ से आयोजित संभावित ‘भारत सम्मान दीपोमय यात्रा’ को सफल ही नहीं बनायेंगे, देश दुनिया से आह्वान करेंगे कि हमारे देश का नाम ‘भारत’ है और हम भारत ही बोलेंगे।

– विनोद माहेश्वरी
मुंबई

?>