मुंबई

अग्रबंधु सेवा समिति मुंबई द्वारा महाराज अग्रसेन जी की ५१४३ जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन रविवार दिनांक १४ अक्टूबर २०१८ किया जा रहा है। दोपहर ३ बजे विभिन्न आकर्षक झांकियों, १८ घोड़ों पर राजकुमारों, बैंड-बाजों आदि से सुसज्जित शोभायात्रा, मालाड सोसायटी प्रांगण, पोद्दार पार्व मालाड (पूर्व) से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सायं ५.३० बजे कार्यक्रम स्थल सकल नारायण शर्मा सभागृह दत्त मंदिर रोड मिलीटरी के पास मालाड पूर्व पहुँचेगी, तत्पश्चात सायं ६.३० बजे से महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित भव्य मंचन का प्रारंभ होगा जो प्रदिप गुप्ता द्वारा निर्देशित है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेशचंद्र बंशीधर अग्रवाल (चेयरमेन जीटीवी.,) समारोह अध्यक्ष डॉ. आलोक अग्रवाल (चेयरमेन इलक्ट्रोप्लास्ट इंडिया प्रा.लि.) विशिष्ट अतिथि दिनेश बी. अग्रवाल (चेयरमेन सिल्की/समाजसेवी) अतिथि विशेष श्रीधर गुप्ता (उद्योगपति व समाजसेवी) व श्याम अग्रवाल (सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ) आदि गणमान्य उपस्थित रहेंगे, दीप प्रज्जवलन देवेन्द्र गुप्ता (समाजसेवी व उद्योगपति) व समारोह का उद्घाटन किशोर प्रवेश कुमार अग्रवाल के करकमलों द्वारा किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, उदेश अग्रवाल (मानद्मंत्री), गोपालदास गोयल (कोषाध्यक्ष), किशनचद्र गुप्ता (ट्रस्टी स्वागताध्यक्ष), कानबिहारी अग्रवाल (ट्रस्टीकार्यक्रम संचालन), श्रीमती शोभा बृजमोहन अग्रवाल (महिलाध्यक्ष), अमरिशचंद्र अग्रवाल ट्रस्टी महोत्सव संयोजक, मनमोहन गुप्ता (ट्रस्टी महोत्सव संयोजक व अनिल अग्रवाल (संयुक्त मंत्री, मिडिया प्रभारी) शोभायात्रा संयोजक जगदिश खेमचंद गुप्ता (ट्रस्टी), अनिल पी. अग्रवाल (उपाध्यक्ष) रामप्रकाश मित्तल (संयुक्त मंत्री), गणेश गोविन्दप्रकाश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल के साथ अन्य सभा सदस्यों व हजारों की संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति अनुमानित है। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण लक्की ड्रॉ रहेगा, शोभा यात्रा प्रारंभ स्थान पर उपस्थित अग्रवाल परिवारों को नि:शुल्क लक्की ड्रॉ वूपन प्रदान किये जायेंगे कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का भी प्रबंध किया गया है।

?>