अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्रों
भीनमालः दानदाता एस.बी. नाहर द्वारा क्षेत्रवासियों को रियायती दरों पर गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्र, डिजीटल एक्स रे, सीटी स्कैन व एमआरआई सहित अन्य आवश्यक उपकरण स्थापित किए गए है। अल्ट्रा साउण्ड, इको कार्डीयोग्राफी व अत्याधानिक उपकरणों से युक्त लेबोरेटरी आदि की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। नाहर गु्रप के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सुखराज नाहर, सोहिनीदेवी नाहर, वाइस चैयरमेन अजय नाहर व सुश्री मंजू याज्ञनिक के निर्देशन में निर्मित भव्य हॉस्पीटल में आपातकालीन सेवाएं व सभी प्रकार के आपरेशन की सुविधा के अलावा आईपीडी सेवाएँ व आईसीयू उपलब्ध है। नवीनतम चिकित्सा उपकरण व आधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित है। महिलाओं के लिए प्रसूति कक्ष व शिशुओं के लिए चिकित्सा कक्ष भी विशेष रूप से बनाए गए हैं। जनरल सर्जन, फीजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजीस्ट, रेडियोलॉजीस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट,इमरजेन्सी मेडिकल ऑफिसर, चेतना विशेषज्ञ व आईसीयू इंटेसिविस्ट आदि चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध हैं।मातृभूमि की सेवा का अनोखा ज़जबा भीनमाल निवासी-मुंबई प्रवासी सुखराज बाबूलाल नाहर परिवार ने भीनमाल के अलावा कई स्थानों पर सामाजिक, जनोपयोगी एवं धार्मिक क्षेत्रों में अपना अभिनव योगदान दिया है। पिछले ३० वर्षो से ‘भीनमाल’ में नाहर अस्पताल का संचालन हो रहा है, जहाँ लाखों रोगियों की चिकित्सा प्रतिवर्ष होती है। मुंबई महानगर के चांदीवली क्षेत्र में भी ‘नाहर मेडिकल सेंटर’ पिछले ५ वर्षो से संचालित हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी नाहर परिवार ने भीनमाल, कूकावास, अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्रों से सुसज्जित भीनमाल का नाहर अस्पताल मंडावास, नरता व आबूरोड आदि कई गावों में विद्यालय भवन के निर्माण करवाए हैं। जालौर के सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक, जालौर के कलेक्टर परिसर में विश्रामालय, अहमदाबाद के राजस्थान हॉस्पिटल में ओर्थोपिडिक हॉस्पिटल, भीनमाल में विकास भवन, महावीर चौराहा, माघ चौक, गाँधी सर्किल व सरस्वती मंदिर आदि का निर्माण भी नाहर परिवार द्वारा करवाया गया है। ‘भीनमाल’ के निमगोरिया क्षेत्रपाल मंदिर में बगीचे व क्षेत्रपाल द्वार का निर्माण भी करवाया है, इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर धार्मिक एवं समाजोपयोगी भवन निर्माण व प्रकल्प संचालित हैं। वर्षो पूर्व अकाल व बाढ की विभिषिका में एसबी नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बड़े स्तर पर राहत कार्यो को अंजाम दिया गया था। मुंबई के अग्रणी रियल स्टेट डेवलपर ‘नाहर ग्रुप’ मुंबई के अग्रणी रियल स्टेट डेवलपर हैं तथा पिछले ४० वर्षों से टाऊनशीप, लाईफस्टाइल, रेजिडेंस व कई औद्योगिक कॉम्पलेक्स के अनुभवी विशेषज्ञ है। शिक्षा के क्षेत्र में भी मुंबई में ‘नाहर इंटरनेशनल स्कूल’ का संचालन केम्ब्रीज नेटवर्क के साथ संलग्न है।