श्री मारवाड़ी समाज
गुलबर्गा गुलबर्गा: दिनांक २० नवम्बर २०१८ को गुलबर्गा-कुलकर्णी के मारवाड़ी समाज कि सर्वसाधारण सभा सम्पन्न हुई, जिसमें ११ नए कार्यकारिणी सदस्यों के चुना गया। वल्लभदास सारड़ा को गुलबर्गा ने २५ वर्षों तक मारवाड़ी समाज में अध्यक्ष पद का परभर संभाला, इनका अपने समाज में अच्छा दव दल था उनके अध्यक्ष कार्यकाल में मारवाड़ी समाज में ने बहुत प्रगति का है।वल्लभदास जी की वर्तमान आयु ८० वर्ष है फिर भी व समाज कार्यो में सदैव सक्रिय भूमिका निभा रहे। उनकी सबसे बड़ी विशेषता उनकी बुलंद आवाज है। वे बुजुर्ग के साथ बुजुर्ग बन जाते थे, बड़ो के साथ बड़े, बच्चों के साथ...