श्री माहेश्वरी समाज-एक दॄष्टिकोण एवं योगदान
श्री माहेश्वरी समाज चेन्नई: मद्रास शहर में श्री माहेश्वरी समाज का उद्गम लगभग सवा सौ वर्ष पूर्व हुआ, सन् १९५७ तक माहेश्वरी समाज की गतिविधियाँ माहेश्वरी पंचायत द्वारा संचालित थी। समाज के सदस्यों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ी, सामाजिक प्रणाली का विकास हुआ। १४-०१-१९५३ को श्री माहेश्वरी सभा, मद्रास की स्थापना की गई, तब से अब तक माहेश्वरी समाज को संगठित करने में, क्रियाशील बनाने में, गतिशील बनाने में, प्रगति के पथ पर श्री माहेश्वरी सभा ने एक लम्बा सफर तय किया है।श्री माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी समाज के संगठन और सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध होने के साथ-साथ मद्रास महानगर के जन-जीवन...