शेखावाटी में सिंघाना (Singhana in Shekhawati in Hindi)
by admin · Published · Updated
शेखावाटी में सिंघाना (Singhana in Shekhawati in Hindi)
‘सिंघाना’ भारत में राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्थित उप-तहसील और पंचायत समिति वाला एक शहर है। यह तांबे
के उत्पादन में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी खेतड़ी कॉपर लिमिटेड के पास स्थित है, जो एशिया की सबसे बड़ी
तांबा उत्पादक कंपनी थी। दिल्ली, जयपुर, अलवर और बीकानेर के लिए नियमित अंतराल पर बसें उपलब्ध होने के
कारण ‘सिंघाना’ में परिवहन की अच्छी सुविधा है।
स्थान
‘सिंघाना’ जिला झुंझुनूं, राजस्थान, भारत में स्थित है। इसके भौगोलिक निर्देशांक २८ष्ट ५’र्, ७५ष्ट ५०’E हैं। यह झुंझुनूं से ६० किमी पूर्व, बुहाना से १३ किमी, जयपुर से १६५ किमी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से १८० किमी दूर स्थित है।
मनोता कलां (४ किमी), मुरादपुर (७ किमी), मोई साड्डा (६ किमी), थाली (६ किमी) और खानपुर (७ किमी) ‘सिंघाना’
के निकटतम गांव हैं। ‘सिंघाना’ उत्तर में बुहाना तहसील, पश्चिम में चिड़ावा तहसील, उत्तर में सूरजगढ़ तहसील और
पूर्व में नारनौल तहसील से घिरा हुआ है।
नारनौल, महेंद्रगढ़, नीम-का-थाना और पिलानी ‘सिंघाना’ के निकटतम शहर है। चिड़ावा और नारनौल रेलवे स्टेशन
निकटतम रेलवे डिपो है, जो ३० किमी दूर है।
- शिक्षा : सिंघाना व पास के कॉलेज
कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिंघाना - न्यू सिंघाना एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिंघाना
- अनुज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिंघाना
- विश्व भारती सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सिंघाना
- गीता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिंघाना
- न्यू इंडियन सीनियर सेकेंड स्कूल, सिंघाना
- आर्य महाविद्यालय
- कृष्णा पीजी कॉलेज सिंघाना
- नरेश कन्या महाविद्यालय सिंघाना
- सतगुरु शिक्षण संस्थान महिला महाविद्यालय
- श्रावणी कन्या महाविद्यालय
- श्री कृष्ण पीजी कॉलेज, सिंघाना
- विश्व भारती डिग्री कॉलेज, सिंघाना
- केन्द्रीय विद्यालय स्कूल, खेतड़ी नगर
- सोफिया माध्यमिक विद्यालय, खेतड़ी नगर
- केंद्रीय अकादमी, खेतड़ी नगर
- सरकार सीनियर सेकेंड स्कूल, कुहरवासी
- आदर्श पब्लिक स्कूल, भिरो
- शासकीय माध्यमिक विद्यालय घासेदा
- सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैक्रो
- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेतड़ी नगर
- सराय मोहल्ला के पास देशराज पब्लिक स्कूल
अस्पताल
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- राज अस्पताल और प्रâैक्चर क्लिनिक
- चक्रपाणि अस्पताल
- आयुष चाइल्ड एंड डेंटल हॉस्पिटल
शेखावाटी में सिंघाना (Singhana in Shekhawati in Hindi)