दीपावली प्रथा
हम त्यौहार मनाते हैं परम्परा के अनुसार जो चले आ रहे रीति-रिवाजों के अनुसार, लेकिन क्या हमने यह कभी जानने की चेष्टा की है कि ये त्यौहार कब से मनाये जा रहे हैं अथवा इसके मनाने के पीछे कारण क्या है, आखिर क्यों दीपावली को ही लक्ष्मीपूजा की जाती है? माँ लक्ष्मी प्रत्येक व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन की आराध्य हैं, संसार का आधार है, माँ महालक्ष्मी के मात्र धन से ही सुख, शांति नहीं मिलती, धन से भोजन खरीदा जा सकता है, लेकिन भूख या स्वास्थ्य नहीं। रुपया-पैसा हजारोंलाखों के पास हो सकता है, लेकिन जरुरी नहीं कि रुप, यौवन, प्रभुता,...