राजस्थान के कण-कण की झलक दिखाता नागपुर का राजस्थानी महोत्सव
by admin · Published · Updated
नागपुर
नागपुर: राजस्थानी महोत्सव अपने आप में अनोखा महोत्सव रहा, महोत्सव इस वर्ष नागपुर में २१ से २६ दिसंबर को आयोजित किया गया, जिसका प्रारंभ वर्ष १९९९ में हुआ था, अब ३-४ वर्ष में एक बार आयोजित किए जाते है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी पैतृक भूमि राजस्थान के संस्कृति खान-पान, रहन-सहन आदि को अपनी कर्मभूमि नागपुर में बसे राजस्थानियों के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें जोड़ना व युवा पीढ़ि को इससे अवगत कराना, साथ ही महाराष्ट्र के लोगों को भी राजस्थानी सस्कृति की झलक दिखाना, ६ दिनों में ३ घंटों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इस वर्ष राजस्थान की लोकनृत्य कालबेलिया, घुमर आदि के लोक गीत संगीत भजन का पारंपरिक पद्धति से आयोजन किया गया, प्रस्तुत करनेवाले पारंगत व महारत हासिल करनेवाले राजस्थानी कलाकार राजस्थान से ही बुलाए गए थे, इस वर्ष १०५ कलाकारों के ग्रुप ने यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया था, जिसमें कुछ कलाकार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त थे, कठपुतली नृत्य जो लुप्त हो गयी है व आज के बच्चे जिसे जानते तक नहीं, खुबसूरत प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम में राजस्थानी ऊट पूरे महोत्सव में चलते रहे, ९५ स्टॉल राजस्थानी वस्तुओं के लगाए गए थे, जिसमें से कुछ राजस्थान के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा लगाया गया था, फुड जोन भी अलग से बना हुआ था, जिसमें राजस्थान की खान-पान, बर्फ का छत्ता, दाल-बाटी चुरमा, घेवर की सब्जी, बड़े की सब्जी, मिर्चि बड़ा, खिचरा, राब, प्याज की कचोरी आदि प्रसिद्ध भोजन का स्वाद आगंतुकों ने चखा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण राजस्थान के प्रसिद्ध ११ मंदिरों का प्रतिबिंब मिट्टी से निर्माण किया गया था। जिसमें देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी मिट्टी से बनायी गयी थी, महाराष्ट्र के मुख्य मंदिर विट्ठल रूक्मणी की ६-७ फुट की प्रतिमा का भी निर्माण किया गया था, ये सभी मुर्तियां कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात विसर्जित की गयी थी, इसका मुख्य उद्देश्य की यहां के लोग ये समझें की राजस्थानी जहां रहते हैं वहां की संस्कृति कला को आसानी से ग्रहण कर लेते हैं। राजस्थान के वीर महापुरूषों की गौरव गाथा का वर्णन फ्लैक्स पर प्रदर्शित किया गया था, महोत्सव के आयोजन की तैयारी ३-४ महिने पूर्व से ही की गयी थी, बीकानेरी माहेश्वरी पंचायत युवा समिती द्वारा इसका आयोजन किया गया था, ३० के लगभग सभासद इसके आयोजन में दिन-रात लगे रहे, इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक खुली गाड़ी को पूरी तरह राजस्थानी संस्कृति व वाद्य यंत्रों से सजाकर कार्यक्रम के १० दिन पूर्व से ही पूरे नागपुर में घुमाया गया था, इसमें सम्मिलित होने के लिए पूरे भारत भर के राजस्थानी के साथ अन्य लोग भी महोत्सव का आनंद उठाने पहुंचे थे। नागपुर के विभिन्न राजस्थानी समाज के अध्यक्ष कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे, इस तरह के कार्यक्रम काफी बड़ी पैमाने पर आयोजित किया गया था, जो राजस्थानीयों को अपनी धरती व संस्कृति के प्रति प्रेम दर्शाता है।
-राजा मोहता,
सदस्य सलागार समिती
‘सीताराम पोद्दार बालिका विद्यालय का १०३वाँ वार्षिकोत्सव सम्पन्न
मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित ‘सीताराम पोद्दार बालिका विद्यालय का १०३वाँ ‘वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण’ समारोह विद्यालय के सभागृह में धूमधाम से मनाया गया। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अॅड. सुशील व्यासजी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मारवाड़ी सम्मेलन के ट्रस्टी व विद्यालय समिति के सदस्य ‘श्री श्रीकांत डालमिया जी’ के कर कमलों से दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय समिति के संयोजक श्री अरविंद टिबड़ेवाला जी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य ‘श्री आनंद प्रकाश गुप्ताजी व श्री जुगल किशोर जालानजी’, विद्यालय समिति के सदस्य ‘श्री अजय सिंघानिया जी’, ‘श्री शैलेश डालमियाजी’, ‘श्री जगदीश बजाजजी’ व ‘श्री रामेश्वरदयाल जोशी जी’, विद्यालय की प्रधानाचार्या ‘श्रीमती अनिता चौधरी’ आदि मान्यवरों ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूजा शर्मा को आदर्श शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्रीमती सुमितादेवी लालचंद डालमिया की स्मृति में कुमारी आँचल शर्मा को वीणावादिनी व कुमारी सोनू राठोड़ को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार प्रदान किया गया।
वार्षिक उत्सव ‘रस फुहार सिनेमा की गरिमा’ सम्पन्न
मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित बी एम रूइया गल्र्स कॉलेज व सीताराम देवरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का वार्षिक उत्सव ‘रस पुâहार’ -सिनेमा की गरिमा २१ दिसम्बर २०१८ को पाटकर सभागृह में सम्पन्न हुआ। इस शुभावसर पर मारवाड़ी सम्मेलन व कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील व्यास, मुख्य अतिथि के रूप में एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय की कुलगुरू डॉ शशिकला वंजारी, विशिष्ट अतिथि योग वाचस्पति श्रीमती शारदा बूबना जी, सम्मेलन के महामंत्री सुरेश देवरा, स्टी व बी. एम. रूइया गल्र्स कॉलेज के संयोजक श्रीकांत डालमिया व सीताराम देवरा इंस्टीट्यूट ऑ फ मैनेजमेंट स्टडीज के संयोजक विजय सिंघल, कोषाध्यक्ष अजय रूंगटा अरविंद टिबरेवाल, सम्मेलन के सदस्य जुगलकिशोर जालान आनंद प्रकाश गुप्ता अजय सिंघल शैलेश डालमिया व अन्य माननीय सदस्य, प्राचार्य डॉ संतोष कौल काक की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सुशोभित किया व सफल बनाया। भारतीय सिनेमा के असीम व अमूल्य योगदान की झलक को इस वार्षिक उत्सव ‘रस फुहार सिनेमा की गरिमा’ के माध्यम के असीम व अमूल्य योगदान की झलक को इस वार्षिक उत्सव ‘रस फुहार सिनेमा की गरिमा’ के माध्यम से कोरियोग्राफर श्री शशिन मिस्त्री और उनकी टीम ने मेहनत और लगन से सहेजकर व सँवारकर महाविद्यालय की छत्राओं के द्वारा अभिव्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय को २५ वर्षों से अपना सहयोग देनेवाले स्टाफ प्राचार्या डॉ. संतोष कौल काक, डॉ. रेणुकादेवी जेना, श्रीमती शर्मिला शर्मा, साहेबराव मराठे, संतोष भालेकर को उनके असीम सहयोग के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही श्रीमती कुसुमा दावेली को बेस्ट टीचर एवार्ड व साहेबराव मराठे को बेस्ट नॉन टीचिंग एवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अजीथा गोपीनाथ व सपना भांबरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीकांत डालमिया जी ने किया।
अग्रबंधु सेवा समिति मुम्बई ने बुजुर्ग महिला-पुरुष को भोजन करवाया
अग्रबंधु सेवा समिति मुंबई एवं महादेवी परमेश्वरीदास जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संस्थाय श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) की अध्यक्षता एवं ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल के निर्देशन में सर जे. जे. धर्मशाला ट्रस्ट, नागपाड़ा, मुम्बई में उपस्थित सैकड़ों बुजुर्ग महिलापु रुष को शुक्रवार, दिनांक २१ दिसम्बर २०१८ को दोपहर १२:०० बजे सामूहिक भोजन करवाया गया तथा उपहार स्वरूप प्रत्येक को नगदी सहायता भी भेंट किए। चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकृष्ण जिंदल एवं श्रीमती कृष्णा जिंदल की प्रेरणा से प्रस्तावित यह सेवा कार्य समाजसेवी ललित बगड़िया एवं श्रीमती उमा ललित बगड़िया के सानिध्य में संपन्न हुआ, यह जानकारी संस्था के मानदमंत्री उदेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल ने दी।
-कानबिहारी अग्रवाल (ट्रस्टी)
९८२००४०८८९